मोहाली ब्लास्ट मामला: खालिस्तान समूह की हिमाचल प्रदेश के सीएम को धमकी, ऐसा शिमला में भी हो सकता है
चंडीगढ़। खालिस्तानी आतंकी संगठन सिख फॉर जस्टिस अपनी हरकतों से बाज़ नहीं आ रहा। सोमवार को पंजाब के मोहाली में इंटेलिजेंस हेडक्वार्टर पर हुए हमले के बाद खालिस्तानी आतंकी संगठन सिख फॉर जस्टिस की तरफ से अब हिमाचल प्रदेश के मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर को धमकी दी गई है। इसमें कहा गया है कि मोहाली में …
चंडीगढ़। खालिस्तानी आतंकी संगठन सिख फॉर जस्टिस अपनी हरकतों से बाज़ नहीं आ रहा। सोमवार को पंजाब के मोहाली में इंटेलिजेंस हेडक्वार्टर पर हुए हमले के बाद खालिस्तानी आतंकी संगठन सिख फॉर जस्टिस की तरफ से अब हिमाचल प्रदेश के मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर को धमकी दी गई है।
इसमें कहा गया है कि मोहाली में इंटेलिजेंस दफ्तर पर हुए हमले से सीखें, यह शिमला में भी हो सकता है। इसमें आगे कहा गया है कि धर्मशाला में सिख फॉर जस्टिस ने झंडे लगाए है। इस समुदाय को न भड़काए नहीं तो आपका इसका खामयाजा भुगतना पड़ेगा।
यह भी पढ़ें-