Cricket Australia : मिशेल स्टार्क एलेन बॉर्डर पदक से किए गए सम्मानित, महिला क्रिकेटर एशले गार्डनर को मिला बेलिंडा क्लार्क पुरस्कार

Cricket Australia : मिशेल स्टार्क एलेन बॉर्डर पदक से किए गए सम्मानित, महिला क्रिकेटर एशले गार्डनर को मिला बेलिंडा क्लार्क पुरस्कार

कैनबरा। सीनियर तेज गेंदबाज मिशेल स्टार्क को क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया पुरस्कारों में पहला एलेन बॉर्डर पदक मिला जबकि एशले गार्डनर बेलिंडा क्लार्क पुरस्कार जीतने वाली पहली देशज क्रिकेटर बन गई। स्टार्क को तीनों प्रारूपों में शानदार प्रदर्शन के लिये पुरस्कार दिया गया । वह 22 साल में यह पुरस्कार जीतने वाले पांचवें गेंदबाज हैं। गार्डनर ने …

कैनबरा। सीनियर तेज गेंदबाज मिशेल स्टार्क को क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया पुरस्कारों में पहला एलेन बॉर्डर पदक मिला जबकि एशले गार्डनर बेलिंडा क्लार्क पुरस्कार जीतने वाली पहली देशज क्रिकेटर बन गई। स्टार्क को तीनों प्रारूपों में शानदार प्रदर्शन के लिये पुरस्कार दिया गया । वह 22 साल में यह पुरस्कार जीतने वाले पांचवें गेंदबाज हैं। गार्डनर ने भी पहली बार यह पुरस्कार जीता। वह ऑस्ट्रेलियाई महिला क्रिकेट में सर्वोच्च पुरस्कार जीतने वाली पहली देशज खिलाड़ी हैं।

मिशेल स्टार्क-एशले गार्डनर

गार्डनर ने कहा ,” मैंने कभी नहीं सोचा था कि यह पुरस्कार जीतूंगी। जब इसकी घोषणा हुई तो मैं हैरान रह गई।” उन्होंने कहा ,” मैं अभी भी स्तब्ध हूं। यह पुरस्कार पाने वाली पहली देशज खिलाड़ी बनना मेरे ही नहीं बल्कि मेरे परिवार और समाज के लिये बड़ी बात है।” पुरस्कार का चयन 2021 . 22 के लिये वोटिंग प्रक्रिया से हुआ। इसके लिये खिलाड़ियों, अंपायरों और मीडिया प्रतिनिधियों ने साल भर मतदान किया। इसकी घोषणा यहां महिला एशेज टेस्ट में लंच के दौरान की गई।

Mitchell Starc Wins Allan Border Medal, Takes Swipe At Shane Warne, Ashleigh Gardner Wins Belinda Clark Award, Australian Cricket Awards - Chanchal News

वहीं पुरूष वर्ग में स्टार्क ने मिशेल मार्श को एक वोट से पछाड़ा। स्टार्क ने पूरे साल तीनों प्रारूपों में 43 विकेट लिये। उन्होंने कहा ,” मैं समझ नहीं पा रहा कि क्या कहूं। यह बहुत बड़ा सरप्राइज है। पहले जो जीत चुके हैं, उनकी सूची देखने के बाद मैं अभिभूत हूं। बहुत गौरवान्वित महसूस कर रहा हूं।”

भारत दौरे के लिए मिशेल मार्श संभालेंगे आॅस्ट्रेलिया ए टीम की कमान - mitchell marsh will take over as australia a team - Sports Punjab Kesari

स्टार्क को वर्ष का सर्वश्रेष्ठ वनडे क्रिकेटर भी चुना गया । उनसे पहले पिछले 22 साल में यह पुरस्कार पाने वाले तेज गेंदबाजों में पैट कमिंस, मिशेल जॉनसन, ब्रेट ली और ग्लेन मैकग्रा शामिल हैं। स्टार विकेटकीपर बल्लेबाज एलिसा हीली को वर्ष की सर्वश्रेष्ठ वनडे क्रिकेटर का पुरस्कार तीसरी बार मिला। मार्श को सर्वश्रेष्ठ टी20 क्रिकेटर चुना गया जिन्होंने 21 वनडे में 627 रन बनाये । उन्हें 53 वोट मिले जबकि तेज गेंदबाज जोश हेजलवुड को 29 और एश्टोन एगर को 26 वोट मिले। बेथ मूनी को लगातार दूसरे साल सर्वश्रेष्ठ टी20 क्रिकेटर चुना गया। ट्रेविस हेड को सर्वश्रेष्ठ टेस्ट क्रिकेटर चुना गया जिन्होंने एशेज श्रृंखला में दो शतक लगाये थे । वह सर्वश्रेष्ठ घरेलू क्रिकेटर भी बने।

ये भी पढ़ें : रिपोर्ट में दावा: भारत ने इजराइल से 2017 में खरीदा था पेगासस स्पाईवेयर, रक्षा सौदे का था हिस्सा