मेरठ: अंतरराष्ट्रीय पहलवान बबीता फोगाट के काफिले पर हमला, पांच घायल, महिलाओं से भी बदतमीजी
मेरठ। एआईएमआईएम प्रमुख असदुद्दीन ओवैसी के काफिले पर हुए हमले की आग अभी ठंडी भी नहीं हुई थी कि मेरठ के सरधना में बीजेपी की स्टार प्रचारक और अंतरराष्ट्रीय पहलवान बबीता फोगाट पर हमले की खबर सामने आ रही है। हमलावरों के इस हमले में तीन महिलाओं समेत पांच लोग घायल हो गए हैं। वहीं …
मेरठ। एआईएमआईएम प्रमुख असदुद्दीन ओवैसी के काफिले पर हुए हमले की आग अभी ठंडी भी नहीं हुई थी कि मेरठ के सरधना में बीजेपी की स्टार प्रचारक और अंतरराष्ट्रीय पहलवान बबीता फोगाट पर हमले की खबर सामने आ रही है। हमलावरों के इस हमले में तीन महिलाओं समेत पांच लोग घायल हो गए हैं। वहीं हमलावरों ने बबीता की गाड़ी को भी निशाना बनाया है।
बता दें कि बबीता दबूथवा गांव में बीजेपी के लिए प्रचार करने गई थीं। वह यहां बीजेपी के किसान मोर्चा के जिलाध्यक्ष सत्येंद्र चौधरी के यहां नाश्ता कर रही थीं। इसके बाद जैसे ही वो यहां से निकलीं रास्ते में पहले से मौजूद 15-20 राष्ट्रीय लोकदल कार्यकर्तायों ने उन्हें घेर लिया और बीजेपी के काफिले का विरोध किया। इसके बाद रालोद कार्यकर्ताओं ने नारेबाजी करते हुए उनके काफिले पर हमला कर दिया। इस हमले में बबीता बाल-बाल बच गईं वहीं पांच लोग इस मारपीट में घायल हो गए। इनमें तीन महिलाएं हैं। पुलिस पूरे मामले की जांच कर रही है।
यह भी पढ़ें: 7 फरवरी से शुरू हो रहा है वैलेंटाइन डे, अगर आप करना चाहते हैं अपने पार्टनर को खुश तो जानें ये खास बातें…