मेरठ: कब्जा ना मिलने पर आवंटियों ने आवास विकास कार्यालय पर जड़ा ताला, बड़ा आंदोलन करने की चेतावनी
मेरठ, अमृत विचार। जागृति विहार एक्सटेंशन मोर्चा के नेतृत्व में आवास विकास पर चल रहे धरने के दौरान आवंटियों ने शुक्रवार को आवास विकास कार्यालय पर ताला जड़ दिया। लोगों ने अधिकारियों को बंधक बना लिया। सूचना पर पुलिस बल के साथ पहुंचे एसीएम ने लोगों को समझाने का प्रयास किया। लोगों ने अधिकारियों को …
मेरठ, अमृत विचार। जागृति विहार एक्सटेंशन मोर्चा के नेतृत्व में आवास विकास पर चल रहे धरने के दौरान आवंटियों ने शुक्रवार को आवास विकास कार्यालय पर ताला जड़ दिया। लोगों ने अधिकारियों को बंधक बना लिया। सूचना पर पुलिस बल के साथ पहुंचे एसीएम ने लोगों को समझाने का प्रयास किया। लोगों ने अधिकारियों को 10 दिन का समय दिया।
जागृति विहार एक्सटेंशन मोर्चा, आवास विकास कार्यालय जड़ा ताला, आवास विकास कार्यालय पर धरना
ये भी पढ़ें:-मेरठ: सड़क पर आवारा कुत्ते की मौत से लगा सदमा, पानी की टंकी से कूदी छात्रा, हालत गंभीर
सुशील कुमार पटेल ने बताया कि जागृति विहार एक्सटेंशन में लोगों को मकानों पर कब्जा नहीं मिल पा रहा है। जिसको लेकर आवंटी आवास विकास के बाहर लगातार धरना दे रहे हैं। इस मामले में लोग अधिकारियों को मकानों पर कब्जा दिलाने की मांग को लेकर ज्ञापन सौंप चुके हैं। परंतु, आवंटियों को कब्जा नहीं मिल सका। शुक्रवार को आवास विकास कार्यालय के बाहर धरना दे रहे गुस्साए लोगों ने अधिकारी व कर्मचारियों को बंधक बनाते हुए कार्यालय पर ताला जड़ दिया। आवास विकास कार्यालय पर ताला जड़ने की सूचना मिलने पर उच्चाधिकारियों में हड़कंप मच गया।
सूचना पर एसीएम मेरठ व सीओ सिविल लाईन, आवास विकास के प्रमुख अधिकारी लोगों से वार्ता करने पहुंचे। कब्जे के लिए अधिकारी कोई ठोस तिथि नहीं बता पाए। जिसके, बाद आवंटियो ने शासन व विभाग को 10 दिन का समय दिया है। आवंटियों ने स्पष्ट किया कि अगर 10 दिन में कब्जा नहीं मिला तो आवंटी बड़ा आंदोलन करेंगे। अधिकारियों ने जल्द ही लोगों को कब्जा दिलाए जाने का आश्वासन दिया।
ये भी पढ़ें:-वीडियो वायरल : खुदाई के वक्त चंद सेंकेड में भरभराकर गिरी दीवार