मथुरा: अब किन्नर महामंडलेश्वर मांगेगी ज्ञानवापी में जलाभिषेक की अनुमति

मथुरा: अब किन्नर महामंडलेश्वर मांगेगी ज्ञानवापी में जलाभिषेक की अनुमति

मथुरा। किन्नर महामंडलेश्वर एवं प्रथम किन्नर भागवताचार्य हिमांगी मां ने कहा कि एक अर्द्धनारीश्वर द्वारा ज्ञानवापी में दूसरे अर्द्धनारीश्वर की पूजा करने की इजाजत के लिए अदालत में याचिका दायर की जाएगी। शुक्रवार को वृन्दावन में पत्रकारों से बातचीत में उन्होंने कहा कि वे वाराणसी जायेंगे और भगवान शिव पर गंगा जल चढ़ाएंगे। हालांकि इस …

मथुरा। किन्नर महामंडलेश्वर एवं प्रथम किन्नर भागवताचार्य हिमांगी मां ने कहा कि एक अर्द्धनारीश्वर द्वारा ज्ञानवापी में दूसरे अर्द्धनारीश्वर की पूजा करने की इजाजत के लिए अदालत में याचिका दायर की जाएगी। शुक्रवार को वृन्दावन में पत्रकारों से बातचीत में उन्होंने कहा कि वे वाराणसी जायेंगे और भगवान शिव पर गंगा जल चढ़ाएंगे।

हालांकि इस संबंध में उन्हें सोशल मीडिया पर जानलेवा हमले की धमकी दी गई है पर समाज को दिशा देने में यदि उनकी जान भी चली जाय तो वे इससे डरने वाले नहीं हैं। मन्दिर सनातन संस्कृति की पहचान हैं। महामंडलेश्वर ने कहा कि उन्होंने पहले भी कहा है कि जितनी भी पुरानी मस्जिदें हैं , उनका आर्केलाजिकल सर्वे की कराया जाये।

श्रीकृष्ण जन्मभूमि मामले में उन्होंने कहा कि वहां पर कहीं न कहीं संस्कृति को छिपाया गया है। श्रीकृष्ण की जन्मस्थली पर मन्दिरों का विध्वंस किया गया तथा मस्जिद बना दी गई। एक प्रकार से भगवान श्रीकृष्ण की जन्मस्थली को विध्वंस किया गया । उसे मिल जुल कर पुनर्स्थापित किया जाएगा।

यह भी पढ़ें:-ज्ञानवापी मामलाः सर्वे का आदेश देने वाले जज को मिली धमकी, बढ़ाई गई सुरक्षा

ताजा समाचार

दिल्ली की पूर्व मुख्यमंत्री आतिशी को उच्च न्यायालय की नोटिस, 30 जुलाई को होगी सुनवाई 
कानपुर में महापौर प्रमिला पांडेय ने जेके कैंसर हॉस्पिटल का किया औचक निरीक्षण; वार्डों में जाकर मरीजों का जाना हाल
GT vs PBKS : श्रेयस अय्यर ने कहा था, मेरे शतक की चिंता मत करो, बड़े शॉट खेलो...शशांक सिंह ने खुद बताई सच्चाई 
Samsung S26 की बड़ी डिटेल हुई लीक, कैमरे और बैटरी लाइफ को किया अपग्रेड
रूसी सेना पहनती है ‘मेड इन बिहार’ के जूते, घरेलू स्तर पर होता है 65 प्रतिशत रक्षा उपकरणों का निर्माण 
पीलीभीत में नेपाली हाथियों ने मचाया उत्पात, किसानों ने शोर मचाकर खदेड़ा