मथुरा: भाकियू ने किया ऐलान, दो दिन में मांग नहीं मानी तो जिलामुख्यालय का होगा घेराव

अमृत विचार मथुरा। भारतीय किसान यूनियन (अराजनैतिक) के पदाधिकारी चार सूत्रीय मांगों को लेकर गुरुवार को जिलाधिकारी कार्यालय पर पहुंचे। यहां उन्होंने धरना देकर जिला प्रशासन के खिलाफ जमकर नारेबाजी की और मंडलायुक्त को संबोधित ज्ञापन प्रशासनिक अधिकारी को सौंपा। यूनियन के मंडल अध्यक्ष राजकुमार तौमर ने बताया कि ज्ञापन में प्रत्येक ग्राम पंचायत स्तर …
अमृत विचार मथुरा। भारतीय किसान यूनियन (अराजनैतिक) के पदाधिकारी चार सूत्रीय मांगों को लेकर गुरुवार को जिलाधिकारी कार्यालय पर पहुंचे। यहां उन्होंने धरना देकर जिला प्रशासन के खिलाफ जमकर नारेबाजी की और मंडलायुक्त को संबोधित ज्ञापन प्रशासनिक अधिकारी को सौंपा।
यूनियन के मंडल अध्यक्ष राजकुमार तौमर ने बताया कि ज्ञापन में प्रत्येक ग्राम पंचायत स्तर पर बेसहारा गौवंशो के लिए स्थाई गौशालाओं का निर्माण कराया जाए, फसल बुबाई से पहले नहर और रजवाहों की सफाई, विद्युत सप्लाई 10 घंटे से बढ़ाकर 14 घंटे करने, नलकूपों पर लगे मीटरों को लेकर किसानों के भ्रम को दूर करने ने के लिए एमडी से किसानों की बात कराने की मांग प्रमुख हैं।
उन्होंने बताया कि 27 सितंबर से पहले मांगों पर अमल नहीं हुआ तो जिला मुख्यालयों को घेरकर अनिश्चितकालीन धरना दिया जाएगा। इस दौरान धरनास्थल तेजपाल सिंह तोमर, सोनवीर सिंह, अवधेश रावत, हरपाल प्रधान, उदयवीर सरपंच, सत्तो, ओमप्रकाश, कुलदीप, हरपाल, छोटू चौधरी, सोबरन सिंह, राजाराम, मुकेश रावत, लालसिंह तोमर, राहुल भरंगर, सुरेश, अंशु नौहवार, बेदवीर, मनीष, अर्जुन प्रधान, बच्चूसिंह काका, अर्जुन, चरन सिंह, योगेश, नरेंद्र, गोपाल, मनीराम, दर्याब, नारायन, संजय चौधरी, अनिल कुमार, बहादुर खरबा, रंधीर प्रधान, राजेश चौधरी मौजूद रहे।