गाजियाबाद में लूट के इरादे से सुनार की दुकान में घुसे नकाबपोश, चलाई गोली, बेटा घायल

गाजियाबाद में लूट के इरादे से सुनार की दुकान में घुसे नकाबपोश, चलाई गोली, बेटा घायल

गाजियाबाद। गाजियाबाद में अपराध की घटनाएं रुकने का नाम ही नहीं ले रही हैं। ताजा मामला राकेश मार्ग स्थित बनवारी लाल ज्वैलर्स की दुकान का है। यहां पर दो नकाबपोश बमदाश दुकान में घुस गए और सुनार की दुकान में लूट का प्रयास किया। दुकानदार ने जब लूट की वारदात का विरोध किया तो बदमाशों …

गाजियाबाद। गाजियाबाद में अपराध की घटनाएं रुकने का नाम ही नहीं ले रही हैं। ताजा मामला राकेश मार्ग स्थित बनवारी लाल ज्वैलर्स की दुकान का है। यहां पर दो नकाबपोश बमदाश दुकान में घुस गए और सुनार की दुकान में लूट का प्रयास किया।

दुकानदार ने जब लूट की वारदात का विरोध किया तो बदमाशों ने हवाई फायरिंग कर दी और एक गोली सुनार के बेटे को मार दी। जो बेटे के पेट में लगी। जिससे वो गंभीर रूप से घायल हो गया। फिलहाल पुलिस सीसीटीवी फुटेज के माध्यम से जानकारी जुटा रही है और बदमाशों को गिरफ्तार करने की कोशिश कर रही है।

यह भी पढ़ें: रायबरेली: पैतृक संपत्ति बंटवारे के विवाद में अधेड़ को किया अधमरा, हालत गंभीर