महात्मा गांधी की 74वीं पुण्यतिथि आज, राहुल गांधी का ट्वीट- एक हिंदुत्ववादी ने गांधी जी को मारी थी गोली, उन्हें लगता है गांधी जी नहीं रहे…

महात्मा गांधी की 74वीं पुण्यतिथि आज, राहुल गांधी का ट्वीट- एक हिंदुत्ववादी ने गांधी जी को मारी थी गोली, उन्हें लगता है गांधी जी नहीं रहे…

नई दिल्ली। राष्ट्रपिता महात्मा गांधी की 74 वीं पुण्यतिथि पर कृतज्ञ राष्ट्र उन्हें श्रद्धांजलि अर्पित कर रहा है। अन्य देशों में भी लोग अहिंसा के पुजारी बापू को श्रद्धांजलि अर्पित कर रहे हैं। साल 1948 में आज के दिन ही यानी 30 जनवरी के दिन ही राष्ट्रपिता महात्मा गांधी की गोली मारकर हत्या कर दी …

नई दिल्ली। राष्ट्रपिता महात्मा गांधी की 74 वीं पुण्यतिथि पर कृतज्ञ राष्ट्र उन्हें श्रद्धांजलि अर्पित कर रहा है। अन्य देशों में भी लोग अहिंसा के पुजारी बापू को श्रद्धांजलि अर्पित कर रहे हैं। साल 1948 में आज के दिन ही यानी 30 जनवरी के दिन ही राष्ट्रपिता महात्मा गांधी की गोली मारकर हत्या कर दी गई थी।

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने महात्मा गांधी की 74वीं पुण्यतिथि पर रविवार को उन्हें श्रद्धांजलि देते हुए कहा कि उनके आदर्श विचारों को और अधिक लोकप्रिय बनाने का हमारा सामूहिक प्रयास है। राष्ट्रपिता की पुण्यतिथि को शहीद दिवस के तौर पर मनाया जाता है। मोदी ने ट्वीट किया कि बापू की पुण्यतिथि पर उन्हें याद कर रहा हूं। उनके आदर्श विचारों को और अधिक लोकप्रिय बनाने का हमारा सामूहिक प्रयास है।

केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह ने उन्हें श्रद्धांजलि अर्पित करते हुए कहा कि महात्मा गांधी के विचार सदैव राष्ट्रसेवा के लिए प्रेरित करते रहेंगे। उन्होंने अपने ट्वीट में लिखा कि महात्मा गांधी जी ने हर भारतीय के हृदय में स्वदेशी, स्वभाषा और स्वराज की अलख जगाई। उनके विचार और आदर्श सदैव हर भारतवासी को राष्ट्रसेवा के लिए प्रेरित करते रहेंगे। आज पूज्य बापू की पुण्यतिथि पर उन्हें नमन कर श्रद्धांजलि देता हूं।

दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने ट्वीट कर कहा कि राष्ट्रपिता महात्मा गाँधी जी का महान व्यक्तित्व, उनके विचार और आदर्श आज भी हम सबको एक बेहतर भारत के निर्माण के लिए प्रेरित करते हैं। पूज्य बापू जी के स्मृति दिवस पर उनके चरणों में कोटि-कोटि नमन।

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का मासिक कार्यक्रम मन की बात इस बार अपने निर्धारित समय से कुछ देर बाद से शुरू होगा। प्राप्त जानकारी के मुताबिक, मन की बात कार्यक्रम 11:30 बजे से शुरू होगा। दरअसल, आज राष्ट्रपिता महात्मा गांधी की पुण्यतिथि है। प्रधानमंत्री मोदी पहले बापू को श्रद्धांजलि अर्पित करेंगे, इसके बाद वह रेडियो के जरिए मन की बात कार्यक्रम से जुड़ेंगे। इससे पहले यह कार्यक्रम हमेशा 11 बजे शुरू होता था।

राहुल ने राजघाट जाकर बापू को किए श्रद्धा सुमन अर्पित नयी दिल्ली 30 जनवरी (वार्ता) कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी ने राष्ट्रपिता महात्मा गांधी की पुण्यतिथि पर रविवार को उनके समाधि स्थल राजघाट जाकर उन्हें श्रद्धा सुमन अर्पित किए। बापू की समाधि पर पुष्प अर्पित कर उन्होंने राष्ट्रपिता की नमन किया।

इस दौरान वहां सर्व धर्म सभा में बापू के प्रिय भजन भी गाए गए। श्री गांधी ने ट्वीट कर भी राष्ट्रपिता को श्रद्धांजलि देते हुए कहा कि गांधीजी सत्य और अहिंसा के पुजारी थे और जब तक सच्चाई रहेगी और जहां भी सत्य होगा वहां गांधीजी जिंदा होंगे। उन्होंने कहा,“एक हिंदुत्ववादी ने गांधी जी को गोली मारी थी। सब हिंदुत्ववादियों को लगता है कि गांधी जी नहीं रहे। जहां सत्य है, वहां आज भी बापू ज़िंदा हैं।”

ये भी पढ़े-

गोवा चुनाव: टीएमसी-एमजीपी का घोषणापत्र जारी, खनन गतिविधियां फिर से शुरू करने का वादा

ताजा समाचार

पहले तार से बांधे पैर फिर गले में फंदा डाल दी जान: कानपुर के काकादेव में आर्थिक तंगी के कारण प्राइवेट कर्मी ने उठाया कदम 
कानपुर में शादी से 14 दिन पहले पेड़ से लटका मिला वीडियो जर्नलिस्ट का शव; परिजन बोले- हत्या कर लटकाया गया...
पुल ढहने की घटना: सुप्रीम कोर्ट ने कहा-अधिकारी निलंबित किये गए, बाद में वापस बुला लिये गए 
नवजात शिशु को सऊदी अरब में बेंचने की थी तैयारी : पुलिस के हत्थे चढ़े बिहार के दम्पत्ति, जुर्म कबूला, मां के सुपुर्द किया गया नवजात शिशु   
लखीमपुर खीरी: शर्मनाक! नवरात्रि में मंदिर की देवी की पूजा...घर आई देवी को बिलखता छोड़ा
बाराबंकी : गोदाम से चोरी की घटना खुली, चार शातिर गिरफ्तार