लखनऊ: डीएवी ग्राउंड पहुंचे सीएम योगी तो प्रियंका ने याहियागंज गुरुद्वारे में टेका मत्था
लखनऊ। पूरे देश में आज शुक्रवार 19 नवम्बर को गुरुनानक देव की जयंती बड़े धूमधाम से मनाई जा रही है। कही भव्य संगीत का आयोजन किया गया है तो कहीं पर लंगर की लाइनों में लगकर लोग प्रसाद ले रहें हैं। वहीं राजनीतिक दलों के नेताओं की बात करें तो वो भी इस पावन पर्व …
लखनऊ। पूरे देश में आज शुक्रवार 19 नवम्बर को गुरुनानक देव की जयंती बड़े धूमधाम से मनाई जा रही है। कही भव्य संगीत का आयोजन किया गया है तो कहीं पर लंगर की लाइनों में लगकर लोग प्रसाद ले रहें हैं। वहीं राजनीतिक दलों के नेताओं की बात करें तो वो भी इस पावन पर्व अवसर पर गुरुद्वारों में जाकर मत्था टेक रहे हैं।
इसी कड़ी में गुरुनानक देव की जंयती के मौके पर आज लखनऊ के डीएवी कॉलेज के ग्राउंड में गुरुद्वारा कमेटी की ओर से गुरुनानक देव का 552 वां प्रकाश उत्सव मनाया जा रहा है। जिसमें भाग लेने के लिए सूबे के मुखिया योगी आदित्यनाथ पहुंचे थे। सीएम योगी ने गुरुद्वारे में मत्था टीका और आशीर्वाद लिया।
यह भी पढ़ें:-अप्रैल-अक्टूबर में कृषि, प्रसंस्कृत खाद्य उत्पादों का निर्यात 14.7 प्रतिशत बढ़कर 11.65 अरब डॉलर पर
वहीं दूसरी तरफ इस अवसर पर कांग्रेस की राष्ट्रीय महासचिव प्रियंका गांधी लखनऊ के यहियागंज गुरुद्वारा में गुरु नानक देव जी के सामने माथा टेकने पहुंची। प्रियंका ने गुरु नानक देव का दर्शन किया। गुरु जी के सामने जमीन पर सिर झुकाकर प्रियंका गांधी ने प्रणाम किया, हालांकि इस दौरान उन्होंने मीडिया के सामने कुछ भी बोलने से मना कर दिया।
सड़क हादसे में बाल-बाल बचे भाजपा विधायक माधवेंद्र सिंह
साइकिल सवार को बचाने के प्रयास में भाजपा विधायक माधवेंद्र सिंह रानू की गाड़ी सड़क किनारे खड़े विद्युत पोल से टकरा गई। वाहन के एयर बैग खुल जाने से विधायक बाल-बाल बच गये, हालांकि ड्राइवर को मामूली चोटें आई। पूरी खबर पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें:-हरदोई: सड़क हादसे में बाल-बाल बचे भाजपा विधायक माधवेंद्र सिंह