लखनऊ: अलग-अगल सड़क दुर्घटनाओं में तीन युवकों की दर्दनाक मौत

लखनऊ: अलग-अगल सड़क दुर्घटनाओं में तीन युवकों की दर्दनाक मौत

लखनऊ। काकोरी थाना क्षेत्र में हुई दो सड़क दुर्घटनाओं में तीन युवको की दर्दनाक मौत हो गई। मामले की सूचना पाकर मृतकों के घर में कोहराम मच गया। टेम्पो से टक्कर के बाद पहुंची पुलिस ने घायलों को अस्पताल में भर्ती कराया। जहां डाक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम …

लखनऊ। काकोरी थाना क्षेत्र में हुई दो सड़क दुर्घटनाओं में तीन युवको की दर्दनाक मौत हो गई। मामले की सूचना पाकर मृतकों के घर में कोहराम मच गया। टेम्पो से टक्कर के बाद पहुंची पुलिस ने घायलों को अस्पताल में भर्ती कराया। जहां डाक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। तीनों युवक गुरुवार देर रात बारिश बंद होने के बाद बाइक से अपने घर लौट रहे थे। वह बाइक से अपने घर पहुंचते इससे पहले ही दुर्घटना में उनकी मौत हो गई।

एक बाइक पर सवार दो युवक घर जा रहे थे। इसी दौरान सामने से आ रहे टेम्पो से उनकी भिडंत हो गई। वहीं दूसरी दुघर्टना में एक बाइक सवार सड़क किनारे खड़े डम्फर में घुस गया। उसके सिर में गंभीर चोटें आईं। जिससे उसने भी दम तोड़ दिया। प्रभारी निरीक्षक काकोरी ब्रजेश सिंह ने बताया कि गुरुवार देर रात बाइक से घर लौटते वक्त काकोरी ठंडी सड़क के पास कठिमरा निवासी तिलक यादव भट्ठा चोला निवासी शुभम तिवारी की बाइक का एक्सीडेंट टेंपो से हो गया था।

इसमें दोनों की जान चली गई। वहीं दूसरी घटना में भट्ठा टोला गांव के ही रहने वाले सोनू रावत की बाइक का एक्सीडेंट सड़क किनारे खड़े एक डम्फर से हो गया। सोनू के सिर में गंभीर चोट आने के कारण उसकी मौत हो गई। मृतकों के पास से मिले वाहन के प्रपत्रों और ड्राइविंग लाइसेंस के माध्यम से उनकी शिनाख्त की गई। पुलिस ने परिजनों को भी मामले की सूचना दे दी है। दुर्घटना के बाद टेम्पो चालक मौके से फरार हो गया है। जिसकी तलाश पुलिस कर रही है।

ताजा समाचार

मुरादाबाद : स्कूल में दाखिला कराने से पहले जान लें यू -डायस नंबर, बिना नंबर के नहीं होगा अगली कक्षा में प्रवेश
Lok Sabha Elections 2024: BJD, BJP, कांग्रेस में कालाहांडी में बदलाव का श्रेय लेने की मची होड़, नए चेहरे उतारे 
Stock Market: घरेलू बाजारों में शुरुआती कारोबार में तेजी, जानें सेंसेक्स-निफ्टी का हाल  
'हमें और कदम उठाने की जरूरत', ऑस्ट्रेलियाई प्रधानमंत्री एंथनी अल्बनीज ने घरेलू हिंसा को बताया 'राष्ट्रीय संकट'
International Dance Day Special: क्यों मनाया जाता है अंतरराष्ट्रीय नृत्य दिवस? जानें इसका इतिहास
 'राम मंदिर के बाद अब जल्द ही मथुरा में कृष्ण जन्म भूमि के विवाद का भी होगा निपटारा', बोले MP विधानसभा अध्यक्ष