हल्द्वानी: युवक को पता नहीं चला, पास हो गए लोन और जारी हो गए क्रेडिट कार्ड

हल्द्वानी: युवक को पता नहीं चला, पास हो गए लोन और जारी हो गए क्रेडिट कार्ड

हल्द्वानी, अमृत विचार। घर बनाने के लिए एक युवक को लोन की जरूरत पड़ी। वह बैंक पहुंचा तो उसके होश फाख्ता हो गए। पता लगा कि उसके नाम पर पहले से ही लोन चल रहा है और क्रेडिट कार्ड भी जारी हुए हैं। जबकि न तो कभी युवक ने लोन के लिए आवेदन किया था और न ही क्रेडिट कार्ड के लिए। मामले में कोतवाली पुलिस ने केस दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। 

एक निजी कंपनी के मार्केटिंग विभाग में काम करने वाले आदित्य गुप्ता जजी के पास अंबिका विहार फेज दो नैनीताल रोड में रहते हैं। आदित्य के मुताबिक उन्हें घर बनाने के लिए लोन की जरूरत थी। इसके लिए वह अपने बैंक गए। बैंक कर्मी ने जब सिविल चेक किया तो पता लगा कि उनके नाम पर पहले से ही लोन चल रहा है।

साथ ही उनके नाम पर तीन क्रेडिट कार्ड भी जारी हैं। यह सुनकर आदित्य हैरत में पड़ गए। क्योंकि न तो उन्होंने लोन लिया था और न ही क्रेडिट कार्ड के लिए आवेदन। एसएसपी को दी शिकायत में उन्होंने लिखा, किसी ने उनके नाम से 40,816 रुपये के तीन लोन और तीन-तीन लाख रुपये की लिमिट के तीन क्रेडिट कार्ड लिए हैं।

ये सारी जालसाजी बीते वर्ष दिसंबर और इस वर्ष जनवरी के बीच की गई। पता ही बंगलौर है, जबकि आदित्य हल्द्वानी के रहने वाले हैं। न तो कहीं उनका फोन नंबर दर्ज है, न हस्ताक्षर और न ही इमेल आईडी। एसएसपी के आदेश पर कोतवाली पुलिस ने केस दर्ज कर मामले की जांच शुरू कर दी है। 

ताजा समाचार

Prayagraj : विधायक पूजा पाल ने सिविल सेवा परीक्षा की टॉपर शक्ति दुबे को दी बधाई
कासगंज: बोलेरो अनियंत्रित होकर बाइक सवार को रौंदती हुई पलटी, एक की मौत, 12 घायल
ऑस्ट्रेलियाई टीम से भिड़ेगी भारतीय महिला हॉकी टीम, Tour से खुद का आकलन करने में मिलेगी मदद 
आठवीं के छात्र को ट्रैक्टर ने रौंदा, मौत: दुकान से लौटते समय स्कूल के पास हादसा, शिक्षकों पर बच्चों से सामान मंगाने का आरोप
मोहन भागवत ने की पहलगाम हमले की निंदा कहा- धर्म पूछकर हिंदू हत्या नहीं कर सकते
पीलीभीत: आतंकी हमले को लेकर मुस्लिम समाज में गुस्सा, जुमे की नमाज के बाद बोले- सेना को दी जाए कार्रवाई की छूट