लखनऊ : महिला सिपाही को दी धमकी, कृष्णानगर पुलिस ने दर्ज किया मुकदमा, जानें क्या है मामला

लखनऊ : महिला सिपाही को दी धमकी, कृष्णानगर पुलिस ने दर्ज किया मुकदमा, जानें क्या है मामला

लखनऊ। राजधानी की वीवीआईपी रोड पर एक महिला सिपाही को टक्कर मारने के बाद कार ड्राइवर गालियां देने लगा। महिला सिपाही के विरोध करने पर आरोपी धमकी देकर भाग गया। इसके बाद महिला सिपाही ने कार ड्राइवर के खिलाफ कृष्णानगर थाने में मुकदमा दर्ज कराया है। हजरतगंज स्थित महिला थाने में तैनात कांस्टेबल सुप्रिया यादव कृष्णानगर …

लखनऊ। राजधानी की वीवीआईपी रोड पर एक महिला सिपाही को टक्कर मारने के बाद कार ड्राइवर गालियां देने लगा। महिला सिपाही के विरोध करने पर आरोपी धमकी देकर भाग गया। इसके बाद महिला सिपाही ने कार ड्राइवर के खिलाफ कृष्णानगर थाने में मुकदमा दर्ज कराया है।

हजरतगंज स्थित महिला थाने में तैनात कांस्टेबल सुप्रिया यादव कृष्णानगर में किराए पर रहती हैं। मंगलवार की शाम वह ड्यूटी खत्म कर स्कूटी से लौट रही थीं। कृष्णानगर कोतवाली से कुछ ही दूरी पर कार ने उसकी स्कूटी को पीछे से टक्कर मार दी। इस दुघर्टना में सिपाही चोटिल हो गईं। स्कूटी भी डैमेज हो गई।

महिला सिपाही का आरोप है कि कार ड्राइवर अपनी गलती न स्वीकार उल्टा गाली-गलौच करने लगा। विरोध करने पर धमकी देकर भाग निकला। राहगीरों की मदद से वह कृष्णानगर थाने पहुंची और कार की नंबर प्लेट के आधार पर ड्राइवर के खिलाफ थाने में मुकदमा दर्ज करवाया।

इस सम्बन्ध में कृष्णानगर इंस्पेक्टर आलोक राय ने बताया कि शिकायत मिलने पर पुलिस ने कार ड्राइवर पर मुकदमा दर्ज किया है। गाड़ी के नंबर प्लेट के आधार पर आरोपी की तलाश की जा रही है।

यह भी पढ़ें : बहराइच: धमकी देकर रंगदारी मांगने वाले लोगों को पुलिस ने भेजा जेल