लखनऊ : नशे की हालत में सिपाही को था पीटा, अब पहुंचे जेल…जानें क्या मामला

लखनऊ : नशे की हालत में सिपाही को था पीटा, अब पहुंचे जेल…जानें क्या मामला

लखनऊ । पारा के बुद्धेश्वर चौराहे पर सिपाही से मारपीट करने वाले दो नशेबाज युवकों को पुलिस ने गिरफ्तार किया है। इस सम्बन्ध में पारा कोतवाली प्रभारी दधिबल तिवारी के मुताबिक, मूलरूप से प्रयागराज जनपद के ग्राम सरायइनायत निवासी बालकृष्ण बिन्द यूपी पुलिस में सिपाही के पद पर तैनात हैं। उन्होंने बताया कि शुक्रवार की …

लखनऊ । पारा के बुद्धेश्वर चौराहे पर सिपाही से मारपीट करने वाले दो नशेबाज युवकों को पुलिस ने गिरफ्तार किया है। इस सम्बन्ध में पारा कोतवाली प्रभारी दधिबल तिवारी के मुताबिक, मूलरूप से प्रयागराज जनपद के ग्राम सरायइनायत निवासी बालकृष्ण बिन्द यूपी पुलिस में सिपाही के पद पर तैनात हैं।

उन्होंने बताया कि शुक्रवार की रात करीब 10:00 बजे वह पारा क्षेत्र में डायल 122 की चीता मोबाइल बाइक से गश्त कर रहे थे। चौराहे पर जाम की स्थित को देख सिपाही बाइक किनारे खड़ी कर दी। इसी बीच दो नशेबाज युवक सिपाही के पास पहुंचे और गाली-गलौज करने लगे। सिपाही के विरोध करने पर युवकों ने उसकी वर्दी फाड़ दिया।

सिपाही की शिकायत पर पारा पुलिस ने दुबग्गा थानाक्षेत्र के बेगरिया निवासी कृष्णमोहन मिश्र और अतुल के खिलाफ मारपीट करने का मुकदमा दर्ज किया था। पड़ताल में पता चला कि युवक शराब के नशे में धुत थे। जिसके चलते दोनों ने ड्यूटी पर तैनात सिपाही की बेरहमी से पिटाई की थी।

यह भी पढ़ें- रुद्रपुर: सिपाही से मारपीट में कथित भाजपा नेता व पत्रकार गिरफ्तार