लखनऊ : संदिग्ध परिस्थितियों में छात्र लापता, अपहरण की आंशका

लखनऊ : संदिग्ध परिस्थितियों में छात्र लापता, अपहरण की आंशका

लखनऊ : पीजीआई थानाक्षेत्र में एक नाबालिग छात्र रहस्यमयी परिस्थितियों में लापता हो गया। घबराए परिजनों ने छात्र की हर जगह खोजबीन की लेकिन उसका कहीं सुराग नहीं मिला। इसके बाद परिजनों ने पीजीआई कोतवाली में गुमशुदगी दर्ज करवाई। 24 घंटे बाद भी पुलिस लापता छात्र का सुराग नहीं लगा पाई। इस पर गुमशुदगी को …

लखनऊ : पीजीआई थानाक्षेत्र में एक नाबालिग छात्र रहस्यमयी परिस्थितियों में लापता हो गया। घबराए परिजनों ने छात्र की हर जगह खोजबीन की लेकिन उसका कहीं सुराग नहीं मिला। इसके बाद परिजनों ने पीजीआई कोतवाली में गुमशुदगी दर्ज करवाई। 24 घंटे बाद भी पुलिस लापता छात्र का सुराग नहीं लगा पाई। इस पर गुमशुदगी को अपहरण के मामले में तब्दील कर तफ्तीश शुरू कर दी गई है।

पीजीआई थानाक्षेत्र के वृंदावन कॉलोनी निवासी शुभम सिंह के मुताबिक, बीते 24 अगस्त की दोपहर करीब 02:00 बजे से उनके मामा का बेटा साहिल (17) रहस्यमयी परिस्थितियों से लापता हो गया। उन्होंने बताया कि साहिल नौवीं कक्षा का छात्र हैं। देर शाम तक साहिल घर नहीं पहुंचा तो परिजनों को चिंता सताने लगी।

घबराए परिजन साहिल की तलाश में घर से निकल पड़े। इसके बावजूद साहिल का कहीं पता नहीं चल सका। किसी अन्होनी की आंशका पर चिंतित परिजनों ने पीजीआई कोतवाली में साहिल की गुमशुदगी दर्ज करवाई। बता दें कि गुमशुदगी दर्ज करने 24 घंटे बाद भी पुलिस साहिल का सुराग नहीं ला सकी तब पुलिस ने गुमशुदगी को अपहरण की धारा में तरमीम कर दिया है।

इस सम्बन्ध में पीजीआई कोतवाली के थाना प्रभारी देवेंद्र सिंह ने बताया कि बच्चे की फोटो सोशल मीडिया प्लेफार्ट पर भी वायरल की गई। बच्चे की तलाश में पुलिस खोजबीन करने में जुटी है।

यह भी पढ़ें:- बुलंदशहर: ऑपरेशन मुस्कान के तहत लापता बच्ची को पुलिस ने एक घंटे में किया बरामद