लखनऊ : बच्चा चोर समझकर रिक्शा चालक को पीटा

लखनऊ : बच्चा चोर समझकर रिक्शा चालक को पीटा

अमृत विचार, लखनऊ । राजधानी के बाजारखाला थानाक्षेत्र अन्तर्गत आक्रोशित भीड़ ने एक रिक्शा चालक की बच्चा चोर समझकर पिटाई कर दी। सूचना पर पहुंची पुलिस ने रिक्शा चालक को बचाने की कोशिश तो भीड़ में शामिल लोग अभद्रता करने लगे। पुलिस की सख्ती पर लोग नारेबाजी करने लगे। हालांकि, जांच करने के बाद पुलिस …

अमृत विचार, लखनऊ । राजधानी के बाजारखाला थानाक्षेत्र अन्तर्गत आक्रोशित भीड़ ने एक रिक्शा चालक की बच्चा चोर समझकर पिटाई कर दी। सूचना पर पहुंची पुलिस ने रिक्शा चालक को बचाने की कोशिश तो भीड़ में शामिल लोग अभद्रता करने लगे। पुलिस की सख्ती पर लोग नारेबाजी करने लगे। हालांकि, जांच करने के बाद पुलिस ने आवश्यक कार्रवाई कहने की बात कही है।

बाजारखाला थाना प्रभारी ने बताया कि शनिवार रात शास्त्रीनगर चौराहे के नजदीक दो बच्चे रिक्शे पर बैठे थे। वह ट्यूशन से रिक्शे पर बैठकर घर लौट रहे थे। बच्चों के मुताबिक, रिक्शा चालक उन्हें घूनकर देखने लगा। इसके बाद बच्चों ने रिक्शा रोकने की बात की लेकिन रिक्शा नहीं रोका। इसके बाद बच्चों ने शोर मचा दिया, जिससे लोगों की भीड़ जमा हो गई।

बता दें कि रिक्शा चालक नशे में धुत था। आक्रोशित भीड़ ने उसकी जमकर पिटाई कर दी। सूचना पर बाजारखाला पुलिस रिक्शा चालक को बचाने पहुंची। जिसके बाद पुलिस रिक्शा चालक को हिरासत में लेकर कोतवाली ले आई। हालांकि, लोग रिक्शा चालक पर बच्चा चोरी कर आरोप लगाते रहे।

पुलिस ने रिक्शा चालक की पहचान गुड्डू के रूप में की है। वह ऐशबाग क्षेत्र में रिक्शा चलता है। घटना के वक्त वह ऐशबाग से यहियागंज की तरफ जा रहा था। इसी दौरान बच्चे रिक्शे पर बैठे। नशे में होने के चलते बच्चों ने डर के कारण शोर मचा दिया। जिसे लोगों ने बच्चा चोर समझकर पीट दिया।

यह भी पढ़ें-: छत्तीसगढ़: बच्चा चोर समझकर विक्षिप्त के साथ मारपीट, तीन गिरफ्तार