लखनऊ : पीएम रिपोर्ट में हुआ खुलासा, कारोबारी महेंद्र को बदमाशों ने मारी थी आठ गोलियां

लखनऊ : पीएम रिपोर्ट में हुआ खुलासा, कारोबारी महेंद्र को बदमाशों ने मारी थी आठ गोलियां

लखनऊ, अमृत विचार । ठाकुरगंज इलाके में जेआरएस लान के मालिक रोशन लाल के बेटे और कपड़ा कारोबारी महेन्द्र कुमार मौर्य (28) को आठ गोलियां मरी गयी थीं। जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गयी। पोस्टमार्टम रिपोर्ट से पता चला है कि महेंद्र को आठ गोलियां लगी है। फिलहाल हत्या के कारणों का पता …

लखनऊ, अमृत विचार । ठाकुरगंज इलाके में जेआरएस लान के मालिक रोशन लाल के बेटे और कपड़ा कारोबारी महेन्द्र कुमार मौर्य (28) को आठ गोलियां मरी गयी थीं। जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गयी। पोस्टमार्टम रिपोर्ट से पता चला है कि महेंद्र को आठ गोलियां लगी है। फिलहाल हत्या के कारणों का पता नहीं चल सका है। उधर, पोस्टमार्टम के बाद परिजनों ने कानपुर रोड पर शव रख जाम लगाया।

इंस्पेक्टर हरीशंकर चंद ने बताया कि जांच में अब तक हत्या का कोई स्पष्ट कारण सामने नहीं आया है। परिजनों से पूछताछ की जा रही है। वहीं, देररात पुलिस घटनास्थल से करीब 13 खोखे बरामद की थी। महेन्द्र का शीला गार्डेन में कपड़े का शोरूम है। साथ ही वह लॉ की पढ़ाई कर रहा था। वह परिवार का इकलौता वारिस था। गत 25 जनवरी को उसकी शादी शालिनी से हुई थी। सोमवार रात करीब नौ बजे शीला गार्डेन से पैतृक गांव भूहर के लिए महेंद्र निकला था। तभी बदमाशों ने भूहर रेलवे क्रांसिग के पास वारदात को अंजाम दिया।

आरोपियों की गिरफ्तारी नहीं होने पर गुस्साए परिजनों ने मंगलवार को भूहर के पास कानपुर रोड पर शव रखकर जाम लगा दिया। इस दौरान करीब आधे घंटे तक यातायात बाधित रहा। मौके पर पहुंचे अधिकारियों के समझाने बुझाने के बाद लोग शांत हुए। इसके बाद जेआरएस लॉन के पास अंतिम संस्कार किया गया। एसीपी चौक आईपी सिंह ने बताया कि पुलिस की टीम आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए ताबड़तोड़ छापेमारी कर रही है।

डीसीपी लखनऊ पश्चिम एस चन्नप्पा ने कहा कि घटनास्थल से साक्ष्य जुटाए गए हैं। हर पहलुओं पर जांच पड़ताल की जा रही है। जल्द ही आरोपियों को गिरफ्तार कर मामले का खुलासा कर दिया जाएगा।

यह भी पढ़ें –बरेली: इकबाल उर्फ बाला हत्याकांड में 15 महीने से फरार आरोपी गिरफ्तार

ताजा समाचार

जौनपुर में सड़क पर नहीं पढ़ी जाएगी नमाज, ईदगाह पर सुनिश्चित करें साफ-सफाई, एसपी ने अधिकारियों को दिए निर्देश
25 मार्च का इतिहास: आज ही के दिन हुई थी शनि के सबसे बड़े उपग्रह टाइटन की खोज
ब्रह्मांड जीत गया है, मैं आत्मसमर्पण करता हूं, मौत सजा थोड़ी है, ये जिंदगी सजा है…द एंड; Kanpur में स्टेटस लगा MBA छात्र ने दी जान 
मुंबई: धारावी इलाके में बड़ा हादसा, ट्रक में सिलेंडर विस्फोट के बाद लगी आग
दिल्ली ने जीता रोमांचक मैच, आशुतोष शर्मा की पारी लखनऊ पर पड़ी भारी, एक विकेट से हराया
केजीएमयू: शताब्दी भवन से संदिग्ध परिस्थितियों में गिरी युवती की मौत