लखनऊ: टी-20 क्रिकेट मैच पर राजधानी पुलिस ने बनाया रूट प्लान

अमृत विचार, लखनऊ। इकाना इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम में रविवार से मंगलवार तक शुरू हो रहे टी-20 साीरिज पर राजधानी पुलिस ने रूट प्लान तैयार किया है। रूट प्लान के तहत राजधानी के छह मार्गों का ट्रैफिक डायवर्जन किया गया है। यह जानकारी डीसीपी ट्रैफिक रईश अख्तर ने दी है। उन्होंने बताया कि यह बदलाव दोपहर …

अमृत विचार, लखनऊ। इकाना इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम में रविवार से मंगलवार तक शुरू हो रहे टी-20 साीरिज पर राजधानी पुलिस ने रूट प्लान तैयार किया है। रूट प्लान के तहत राजधानी के छह मार्गों का ट्रैफिक डायवर्जन किया गया है। यह जानकारी डीसीपी ट्रैफिक रईश अख्तर ने दी है। उन्होंने बताया कि यह बदलाव दोपहर 3 बजे से रात 8 बज और रात 10 बजे से कार्यक्रम के समाप्ति तक किया गया है। इस दौरान नो इंट्री का समय रात्रि 11 बजे से कार्यक्रम के सामप्ति के बाद भारी वाहानों को जाने दिया जाएगा।

इधर से न जाएं

  • कमता से शहीद पथ, सुल्तानुर रोड, कानपुर रोड नहीं जाने दिया जाएगा।
  • कानपुर रोड से शहीद पथ, सुल्तानपुर रोडए अयोध्या की तरफ नहीं जाएंगे।
  • गोसाईगंज कस्बा तिराहे से अहिममऊ तिराहे की तरफ नहीं जाएंगे।
  • उत्तरेठिया अण्डरपास से शहीद पथ अहिमामऊ, कमता, अयोध्या रोड नहीं जाएंगे।
  • हुसडिय़ा अण्डरपास से चौराहा से अहिमामऊ, शहीद पथ कानपुर रोड नहीं जाएगें।
  • लालबत्ती चौराहे से अहिमामऊ, सुल्तानपुर रोड, कानपुर रोड नहीं जा सकेंगे।

इधर से जाएं

  • पॉलीटेक्निक चौराहा, इन्दिरा गांधी प्रतिष्ठा नए समतामूलक, लालबत्ती चौराहा, केरियप्पा, तेलीबाग, बाराबिरवा चौराहा होकर जाएंगे।
  • बाराबिरवा चौराहा, बंगलाबाजार, तेलीबाग, लालबत्ती, 1090 होकर जाएंगे।
  • गोसाईगंज कस्बे से बाएं आदर्श कारागार, मोहनलालगंज होकर जाएंगे।
  • मोहनलालगंज अथवा तेलीबाग, बाराबिरवा, करियप्पा चौराहा होकर जाएंगे।
  • 1090 चौराहा होकर जा सकेंगे।
  • लालबत्ती चौराहा से करियप्पा, तेलीबाग अथवा बंगलाबाजार चौराहा से बाराबिरवा चौराहा होकर जाएंगे।

यह भी पढ़ें:-लखनऊ: इकाना स्टेडियम में हुआ ओलंपिक पदक विजेताओं सम्मान, सीएम योगी ने किया ये बड़ा ऐलान