लखनऊ: छह साल से बंधक बनाकर दुष्कर्म कर रहा था फर्जी सर्टीफिकेट छापने वाले गिरोह का सरगना मनीष

लखनऊ। अमीनाबाद थाना क्षेत्र में गत 11 फरवरी को पकड़ा गया नकली मार्कशीट व सर्टीफिकेट छापने वाले गिरोह चलाने वाला गैंग सरगना व शातिर अपराधी मनीष प्रताप सिंह उर्फ मांगे छह साल से एक नाबालिग लड़की के साथ बंधक बनाकर दुष्कर्म कर रहा था। नाबालिग बिटिया को बताता था पत्नी इसका खुलासा तब हुआ जब …
लखनऊ। अमीनाबाद थाना क्षेत्र में गत 11 फरवरी को पकड़ा गया नकली मार्कशीट व सर्टीफिकेट छापने वाले गिरोह चलाने वाला गैंग सरगना व शातिर अपराधी मनीष प्रताप सिंह उर्फ मांगे छह साल से एक नाबालिग लड़की के साथ बंधक बनाकर दुष्कर्म कर रहा था।
नाबालिग बिटिया को बताता था पत्नी
इसका खुलासा तब हुआ जब पुलिस पीड़िता से मनीष के बारे में पूछताछ कर रही थी, जिसे वह पत्नी बताकर डरा-धमकाकर रह रहा था। पुलिस ने मनीष के खिलाफ पोक्सो एक्ट के तहत भी मामला दर्ज किया है। वहीं युवती का मेडिकल भी कराया जा रहा है। वहीं पीड़िता के परिजनों से भी संपर्क कर लिया है और लखनऊ आ रहे हैं।
11 फरवरी को गिरफ्तार हुआ था मनीष
याद हो कि गत 11 फरवरी को अमीनाबाद थानांतर्गत शिवाजी रोड में चेकिंग के दौरान कार में भारी संख्या में नकली मार्कशीट, सर्टीफिकेट, आधार कार्ड, नकली सर्टीफिकेट छापने के उपकरण आदि बरामद किये थे। पुलिस ने मौके पर इस गिरोह के सरगना मनीष को भी गिरफ्तार किया था। पुलिस ने जब मनीष के कारोबार के संदर्भ में सोमवार को उसकी पत्नी से पूछताछ की तो उसने बंधक बनाकर दुष्कर्म की कहानी सुनाई। जिसे सुनकर पुलिस भी हतप्रभ रह गई।
महिला पुलिस अधिकारी ने दर्ज किया बयान
पीड़िता ने बताया कि पढ़ा-लिखाकर अच्छी नौकरी दिलाने के नाम पर वर्ष 2016 में मनीष उसे 15 वर्ष की उम्र में मध्य प्रदेश के सागर जिले से लखनऊ लाया था। मनीष ने उसे अपने घर में रखा और इसी दौरान बाथरूम में कैमरा लगाकर उसका अश्लील वीडियो बना लिया।
इसके बाद वीडियो वायरल करने की धमकी देते हुए बंधक बना लिया और कई बार दुष्कर्म किया। मनीष ने लोगों को पीड़िता को अपनी पत्नी बताते हुए छह वर्षों तक बंधक बनाकर रखा और ब्लैकमेल करते हुए लगातार दुष्कर्म करता रहा। दुष्कर्म से ही उसे मनीष से एक चार माह की बेटी भी है।
पीड़िता ने बताया कि मनीष के और भी कई महिलाओं से संबंध हैं। पुलिस इस बारे में पता लगा रही है कि इस प्रकार से और कितनी महिलाओं के साथ मनीष ने ठगी या दुष्कर्म किया है।
तेज आवाज में म्यूजिक बजाकर करता था पिटाई
पीड़िता ने बताया कि उसने कई बार दुष्कर्म का विरोध करने का प्रयास किया, पर ऐसा करने पर मनीष कमरे में तेज आवाज में म्यूजिक बजाकर उसे बेल्ट से बुरी तरह पीटता था और जान से मारने की धमकी देता था।
11 फरवरी को अमीनाबाद में पकड़े गये फर्जी मार्कशीट छापने वाले गिरोह के सरगना मनीष प्रताप सिंह उर्फ मांगे की पत्नी से मामले के संदर्भ में पूछताछ की जा रही थी।
इसी दौरान उसने बताया कि मनीष वर्ष 2016 में मध्य प्रदेश के सागर से उसे 15 वर्ष की उम्र में पढ़ाने-लिखाने व नौकरी दिलाने के नाम पर लखनऊ लाया था और यहां बंधक बनाकर ब्लैकमेल कर 6 साल से दुष्कर्म कर रहा है। अब पीड़िता की उम्र 21 वर्ष है। मनीष के खिलाफ पोक्सो एक्ट के तहत मामला दर्ज किया गया है। मनीष के बारे में और जानकारियां एकत्रित की जा रही हैं।
-सोमेन वर्मा, डीसीपी पश्चिम
यह भी पढ़ें: हल्द्वानी: अंगुली में स्याही का निशान लगाए बिना बुजुर्ग से डलवाया वोट