लखनऊ: मनीष गुप्ता हत्याकांड में अधिकारियों के खिलाफ जांच शुरू, जानें मामला

लखनऊ। गोरखपुर में प्रॉपर्टी डीलर मनीष गुप्ता हत्याकांड में जिलाधिकारी और एसपी समेत संबंधित थाने के पुलिस कर्मियों के खिलाफ राष्ट्रीय मानवाधिकार आयोग ने जांच शुरू कर दी है। इस संबंध में आयोग ने पूर्व में मुकदमा दर्ज किया था। अब आयोग ने प्रकरण यूपी से मामला जुड़ा होने के कारण राज्य मानवाधिकार के सचिव …
लखनऊ। गोरखपुर में प्रॉपर्टी डीलर मनीष गुप्ता हत्याकांड में जिलाधिकारी और एसपी समेत संबंधित थाने के पुलिस कर्मियों के खिलाफ राष्ट्रीय मानवाधिकार आयोग ने जांच शुरू कर दी है। इस संबंध में आयोग ने पूर्व में मुकदमा दर्ज किया था। अब आयोग ने प्रकरण यूपी से मामला जुड़ा होने के कारण राज्य मानवाधिकार के सचिव को कार्रवाई के लिए निर्देश भी जारी कर दिया है।
दरअसल घटना के बाद रामपुर निवासी प्रसिद्ध आरटीआई एक्टिविस्ट दानिश खान की याचिका पर ये मुकदमा दर्ज किया गया था, जिसमें पुलिस एवं आला अधिकारियों पर मनीष गुप्ता की हत्या के मामले में दानिश खान ने गंभीर आरोप लगाये थे। दानिश का आरोप था कि गोरखपुर के इस चर्चित प्रकरण में पुलिस लीपा-पोती की कोशिश कर रही है, जबकि मनीष गुप्ता की पोस्टमार्टम रिपोर्ट ने उसकी झूठी कहानी की पोल खोलकर रख दी है।
पोस्टमार्टम रिपोर्ट में पता चला है कि मनीष के सिर, चेहरे और शरीर पर गंभीर चोट के निशान हैं। मनीष के सिर के अगले हिस्से पर तेज प्रहार किया गया, जिससे उनके नाक के पास से खून बह रहा था। हालांकि, पुलिस ने घटना के बाद अपने पहले बयान में इसे हादसे में हुई मौत बताया था। उन्होंने डीएम, एसएसपी और संबंधित थाना पुलिस पर कार्रवाई की मांग की।
पति की पिटाई से पत्नी की मौत, जांच में जुटी पुलिस
कोतवाली क्षेत्र में एक सनसनीखेज बारदात का मामला प्रकाश मे आया है, जिसमें पति ने अपनी ही पत्नी की इतनी पिटाई कर दी कि उसकी मौत हो गई। पूरी खबर पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें:-अमेठी: पति की पिटाई से पत्नी की मौत, जांच में जुटी पुलिस