लखनऊ: केकेसी कॉलेज में शुरू हुआ मुस्कुराएगा इंडिया सेंटर, छात्रों को मिलेंगी मानसिक स्वास्थ संबंधित सेवाएं

लखनऊ। मानसिक स्वास्थ्य को बढ़ावा देने के उद्देश्य से केकेसी कॉलेज में गुरुवार को मुस्कुराएगा इंडिया सेंटर का शुभारंभ किया गया। इस सेंटर की मदद से मानसिक स्वास्थ्य संबंधी परामर्श मिलना आसान होगा। विद्यालय में शुरू हुए इस सेंटर से विद्यालय के छात्रों के साथ ही अन्य युवाओं को भी मानसिक स्वास्थ्य संबंधी परामर्श मिल …
लखनऊ। मानसिक स्वास्थ्य को बढ़ावा देने के उद्देश्य से केकेसी कॉलेज में गुरुवार को मुस्कुराएगा इंडिया सेंटर का शुभारंभ किया गया। इस सेंटर की मदद से मानसिक स्वास्थ्य संबंधी परामर्श मिलना आसान होगा। विद्यालय में शुरू हुए इस सेंटर से विद्यालय के छात्रों के साथ ही अन्य युवाओं को भी मानसिक स्वास्थ्य संबंधी परामर्श मिल सकेगा।
दरअसल, कोविड-19 महामारी के दौरान करीब 2 साल तक बच्चे स्कूल नहीं जा सके,ऐसी स्थिति में मानसिक स्वास्थ्य पर ध्यान देना बेहद महत्वपूर्ण माना जा रहा है। इसी के चलते मुस्कुराएगा इंडिया कैंपेन की शुरुआत कोविड-19 महामारी के दौरान राष्ट्रीय सेवा परियोजना तथा यूनिसेफ के संयुक्त प्रयास से किया गया था। इस अवसर पर केकेसी कॉलेज के एजुकेशन विभाग की एसोसिएट प्रोफेसर डॉ रश्मि सोनी ने कहा कि शारीरिक स्वास्थ्य के साथ मानसिक स्वास्थ्य भी बेहद महत्वपूर्ण है, जब मन स्वस्थ होगा,तभी शरीर स्वस्थ होगा।
उन्होंने बताया कि मानसिक स्वास्थ्य को हमारे समाज में बड़ी ही नकारात्मक दृष्टि से देखा जाता रहा है। उन्होंने कहा कि जिस प्रकार शरीर अस्वस्थ होने पर उसका इलाज कराया जाता है,ऐसे ही मन के अस्वस्थ होने पर मनोचिकित्सक से सलाह जरूर लेनी चाहिए, जिससे मन स्वस्थ रह सके।
यह भी पढ़ें:-बरेली: कोटेदार पर राशन नहीं देने और गाली गलौच करने का आरोप, कोतवाली में शिकायत