लखनऊ: SGPGI में देश के जाने माने चिकित्सक गंभीर मरीजों के इलाज का देंगे प्रशिक्षण

लखनऊ । एसजीपीजीआई के एनेस्थिसियोलॉजी विभाग द्वारा एफसीसीएस प्रोवाइडर एंड इंस्ट्रक्टर कोर्स के 7वें संस्करण के दो दिवसीय कार्यक्रम की शुरूआत कल यानी शनिवार से होगी। सोसाइटी ऑफ क्रिटिकल केयर मेडिसिन द्वारा आयोजित इस कार्यक्रम में देश के लगभग 60 डॉक्टरों को 15 फैकल्टी द्वारा प्रशिक्षित किया जाएगा। इस कोर्स का उद्देश्य चिकित्सकों, प्रशिक्षु चिकित्सकों, …
लखनऊ । एसजीपीजीआई के एनेस्थिसियोलॉजी विभाग द्वारा एफसीसीएस प्रोवाइडर एंड इंस्ट्रक्टर कोर्स के 7वें संस्करण के दो दिवसीय कार्यक्रम की शुरूआत कल यानी शनिवार से होगी। सोसाइटी ऑफ क्रिटिकल केयर मेडिसिन द्वारा आयोजित इस कार्यक्रम में देश के लगभग 60 डॉक्टरों को 15 फैकल्टी द्वारा प्रशिक्षित किया जाएगा।
इस कोर्स का उद्देश्य चिकित्सकों, प्रशिक्षु चिकित्सकों, नर्सों और अन्य स्वास्थ्य सेवा प्रदाताओं को गंभीर रूप से बीमार अथवा घायल मरीजों की प्रारंभिक देखभाल के लिए आवश्यक महत्वपूर्ण सिद्धांतों की जानकारी देना है, जिससे वे गंभीर रूप से बीमार ऐसे रोगियों को विशेषज्ञ चिकित्सक के आने तक उनकी देखभाल कर सकें।
कोरोना वायरस महामारी के समय में यह पाठ्यक्रम और भी अधिक महत्वपूर्ण है, जो गंभीर रूप से बीमार रोगी के प्रारंभिक आईसीयू प्रबंधन के लिए ज्ञान और कौशल को समाहित करता है।