लखनऊ: डिप्टी सीएम के दौरे का दिखा असर, जिम्मेदार इंजीनियर व आउटसोर्सिंग एजेंसी को केजीएमयू प्रशासन ने जारी किया नोटिस

लखनऊ: डिप्टी सीएम के दौरे का दिखा असर, जिम्मेदार इंजीनियर व आउटसोर्सिंग एजेंसी को केजीएमयू प्रशासन ने जारी किया नोटिस

लखनऊ। प्रदेश के उप मुख्यमंत्री ब्रजेश पाठक के दौरे का असर केजीएमयू प्रशासन पर भी दिखने लगा है, केजीएमयू प्रशासन ने साफ सफाई व्यवस्था को दुरुस्त रखने के निर्देश दिए हैं, साथ ही साफ सफाई व्यवस्था देखने वाली आउटसोर्सिंग एजेंसी के संचालक समेत तीन इंजीनियर को नोटिस जारी कर जवाब मांगा है। दरअसल बीते बुधवार …

लखनऊ। प्रदेश के उप मुख्यमंत्री ब्रजेश पाठक के दौरे का असर केजीएमयू प्रशासन पर भी दिखने लगा है, केजीएमयू प्रशासन ने साफ सफाई व्यवस्था को दुरुस्त रखने के निर्देश दिए हैं, साथ ही साफ सफाई व्यवस्था देखने वाली आउटसोर्सिंग एजेंसी के संचालक समेत तीन इंजीनियर को नोटिस जारी कर जवाब मांगा है।

दरअसल बीते बुधवार को प्रदेश के उप मुख्यमंत्री ब्रजेश पाठक ने केजीएमयू ट्रामा सेंटर तथा ओपीडी का दौरा किया था, इस दौरान उप मुख्यमंत्री ने ओपीडी में साफ सफाई व्यवस्था दुरुस्त ना होने के चलते जिम्मेदारों को फटकार लगाई थी, उसके बाद केजीएमयू  प्रशासन हरकत में आया है और आउटसोर्सिंग एजेंसी को नोटिस जारी कर जवाब मांगा है।

वही ओपीडी में टूटे टाईल्स को ठीक करने तथा काम में देरी को लेकर सिविल इंजीनियर को भी नोटिस भेजकर जवाब तलब किया गया है। इसके अलावा अपॉइंटमेंट  देने वाले कॉल सेंटर के इंजीनियर को भी नोटिस केजीएमयु प्रशासन ने जारी किया है।

गौरतलब है कि उप मुख्यमंत्री ब्रजेश पाठक ने औचक निरीक्षण के दौरान ओपीडी के अपॉइंटमेंट लेने के लिए केजीएमयू प्रशासन द्वारा जारी नंबरों पर फोन किया था, लेकिन सभी नंबर व्यस्त जा रहे थे,इसके बाद डिप्टी सीएम ने कॉल सेंटर का दौरा कर व्यवस्था दुरुस्त करने के निर्देश दिए।

मरीजों के लिए लागू होगी टोकन व्यवस्था

उप मुख्यमंत्री ब्रजेश पाठक के  दौरे का एक और असर देखने को मिला है,केजीएमयू प्रशासन मरीजों के लिए जल्द ही टोकन व्यवस्था जारी करेगा, इसका सबसे बड़ा फायदा मरीजों को मिलेगा। बताया जा रहा है कि टोकन व्यवस्था लागू होने से मरीजों को लाइन में नहीं लगना पड़ेगा और ओपीडी के बाहर लगी कुर्सियों पर वह बैठकर अपनी बारी का इंतजार कर सकेंगे।

यह भी पढ़ें: बरेली: गांवों में घर-घर कूड़ा उठाने की नहीं बनी कार्ययोजना, प्रस्ताव का इंतजार