लखनऊ : तिरंगा रैली के दौरान छात्रों ने लगाये पाकिस्तान के समर्थन में नारे, निलंबित
लखनऊ, अमृत विचार । सहारनपुर में तिरंगा रैली के दौरान पाकिस्तान जिंदाबाद के नारे लगाने वाले छात्रों को निलंबित कर दिया गया है। आजादी का अमृत महोत्सव के अंतर्गत गंगोह के सिल्वर ओक पब्लिक स्कूल की ओर से निकाली गई तिरंगा रैली में कुछ छात्रों ने पाकिस्तान जिंदाबाद के नारे लगाए गए थे। इसका एक …
लखनऊ, अमृत विचार । सहारनपुर में तिरंगा रैली के दौरान पाकिस्तान जिंदाबाद के नारे लगाने वाले छात्रों को निलंबित कर दिया गया है। आजादी का अमृत महोत्सव के अंतर्गत गंगोह के सिल्वर ओक पब्लिक स्कूल की ओर से निकाली गई तिरंगा रैली में कुछ छात्रों ने पाकिस्तान जिंदाबाद के नारे लगाए गए थे।
इसका एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। वीडियो वायरल होने के बाद स्कूल प्रबंधन ने नारे लगाने वाले कक्षा 12 और 11 के 6 छात्रों को स्कूल से निलंबित कर दिया गया है। इस बीच, एसएसपी डॉ. विपिन ताडा ने इस सिलसिले में प्राथमिकी दर्ज कराने के निर्देश दिए हैं।
यह भी पढ़ें –अयोध्या : हाइवे के ढाबे पर वकीलों के साथ मारपीट, हंगामा