लखनऊ: Alvida Jumma के चलते राजधानी में आज रहेगा रूट डायवर्जन, इन रास्तों पर नहीं जा सकेंगे वाहन

लखनऊ। शुक्रवार को रमजान के आखरी जुम्मे (अलविदा की नमाज) के चलते यातायात का डायवर्जन किया गया है। यह डायवर्जन आज सुबह दस बजे से नमाज समाप्त होने तक लागू रहेगा। डीसीपी यातायात सुभाष चंद्र शाक्य ने लोगों को जाम और असुविधा से बचने के लिए वैकल्पिक मार्गों का प्रयोग करने को कहा है। इन …
लखनऊ। शुक्रवार को रमजान के आखरी जुम्मे (अलविदा की नमाज) के चलते यातायात का डायवर्जन किया गया है। यह डायवर्जन आज सुबह दस बजे से नमाज समाप्त होने तक लागू रहेगा। डीसीपी यातायात सुभाष चंद्र शाक्य ने लोगों को जाम और असुविधा से बचने के लिए वैकल्पिक मार्गों का प्रयोग करने को कहा है।
इन रास्तों पर नहीं जा सकेंगे वाहन
सीतापुर रोड की तरफ से आने वाले वाहन डालीगंज रेलवे क्रासिंग तिराहे से पक्के पुल (टीले वाली मस्जिद) की ओर नहीं जा सकेंगे। यह वाहन डालीगंज रेलवे क्रासिंग ओवर ब्रिज से बायें मुड़कर 8 नंबर चौराहा निरालानगर से आईटी की ओर से होकर जा सकेगा।
पक्का पुल खदरा साईड तिराहा से यातायात पक्कापुल (टीले वाली मस्जिद) की ओर नहीं जा सकेगा, बल्कि यह यातायात पक्का पुल से पहले तिराहे से बंधा रोड या नया पुल से होकर अपने गंतव्य को जा सकेगा।
हरदोई रोड / बालागंज से आने वाला यातायात बड़े इमामबाड़े व टीले वाली मस्जिद के तरफ नहीं जा सकेगा, बल्कि यह यातायात कोनेश्वर चौराहे से दाहिने चौक चौराहा, मेडिकल कालेज चौराहा होकर अपने गंतव्य को जा सकेगा।
कोनेश्वर चौराहे की तरफ से आने वाले वाहन घंटाघर होते हुए बड़ा इमामबाडा, टीले वाली मस्जिद की और नहीं जा सकेंगे। यह वाहन कोनेश्वर चौराहे से चौक चौराहा, मेडिकल कास (कमला नेहरू). शाहमीना या नीबू पार्क (रूमी गेट चौकी) चौराहे से नया पुल होकर अपने गंतव्य को जा सकेंगे।
नीबू पार्क (रूमीगेट चौकी) चौराहे से सामान्य यातायात बडा इमामबाडा व टीले वाली मस्जिद की तरफ नहीं जा सकेगा, बल्कि यह यातायात कोनेश्वर चौराहा या नींबू पार्क के पीछे नया पुल होकर अपने गंतव्य को जा सकेगा।
नींबू पार्क फ्लाई ओवर की तरफ से आने वाले वाहन रूमी गेट की तरफ नहीं जा सकेंगे। यह वाहन चौक चौराहा, ठाकुरगंज होकर अथवा चरक चौराहा होकर अपने गंतव्य की ओर जा सकेंगे।
चौक तिराहे से यातायात नींबू पार्क (रूमी गेट चौकी) चौराहा की ओर नहीं जा सकेगा, बल्कि यह यातायात कोनेश्वर चौराहा या मेडिकल क्रॉस (कमला नेहरू) होकर अपने गंतव्य को जा सकेगा।
मेडिकल कास (कमला नेहरू) चौराहे की तरफ से आने वाले वाहन फूल मंडी, खुनखुन जी गर्ल्स कालेज होकर नीबू पार्क (रूमी गेट चौकी) चौराहे की ओर नहीं जा सकेंगे। यह वाहन यातायात मेडिकल कालेज चौराहा या चौक, कोनेश्वर चौराहा होकर अपने गंतव्य को जा सकेंगे।
शाहमीना तिराहे से सामान्य यातायात पक्कापुल (टीले वाली मस्जिद) की ओर नहीं जा सकेगा, बल्कि यह यातायात मेडिकल कालेज, या डालीगंज पुल आईटी चौराहा होकर अपने गंतव्य को जा सकेगा।
डालीगंज पुल चौराहे से सीतापुर रोड की ओर जाने वाले रोडवेज बस, जीप, कार, स्कूटर, बाइक पक्का पुल (टीले वाली मस्जिद) की ओर नहीं जा सकेंगे। यह वाहन आईटी चौराहा, कपूरथला, पुरनिया होकर अपने गंतव्य की तरफ जा सकेंगे।
शाहमीना तिराहे से कैसरबाग की ओर से हरदोई रोड की ओर जाने वाली रोडवेज व सिटी बस पक्का पुल, बड़ा इमामबाडा की ओर नहीं जा सकेंगी। यह बसें शाहमीना तिराहे से बाएं मेडिकल कालेज, चौक, कोनेश्वर चौराहा होकर अपने गंतव्य को जा सकेंगी।
पढ़ें- रमजान के दौरान सही आहार से अपने रोजे को बनाएं सेहतमंद