लखनऊ : डिप्टी सीएम ब्रजेश पाठक ने सपा विधायकों से की यह खास अपील

लखनऊ, अमृत विचार । उपमुख्यमंत्री ब्रजेश पाठक ने विपक्ष के राष्ट्रपति पद के उम्मीदवार यशवंत सिन्हा द्वारा मुलायम सिंह यादव के संबध में पूर्व में दिये गये बयान का संज्ञान लेते हुए कहा है कि अगर कोई भी व्यक्ति हमारे पिता और अभिभावक को उचित सम्मान नहीं देता तो हम उसके साथ कभी भी नहीं …
लखनऊ, अमृत विचार । उपमुख्यमंत्री ब्रजेश पाठक ने विपक्ष के राष्ट्रपति पद के उम्मीदवार यशवंत सिन्हा द्वारा मुलायम सिंह यादव के संबध में पूर्व में दिये गये बयान का संज्ञान लेते हुए कहा है कि अगर कोई भी व्यक्ति हमारे पिता और अभिभावक को उचित सम्मान नहीं देता तो हम उसके साथ कभी भी नहीं खड़े होते।
रविवार को जारी एक बयान में उन्होंने कहा कि यह भारत की संस्कृति के खिलाफ है। मैं सपा के सभी लोगों से कहना चाहता हूं कि ऐसे उम्मीदवार (यशवंत सिन्हा) को वोट न दे और भारत की एक ऐसी महिला (द्रौपदी मुर्मू) जो वास्तव में दबे-कुचले वर्ग की आवाज़ बनी हैं और आदिवासी बहन हैं तो उन्हें वोट देकर जिताने का काम करें।
यह भी पढ़ें –लखनऊ : यूपी में फहराए जाएंगे 3 करोड़ 18 लाख तिरंगे, सीएम योगी ने तय की रूपरेखा