लखनऊ : छह दिनों से लापता ठेकेदार का मिला शव, पत्नी पर हत्या का आरोप

लखनऊ : छह दिनों से लापता ठेकेदार का मिला शव, पत्नी पर हत्या का आरोप

लखनऊ । राजधानी के सरोजनीनगर थानाक्षेत्र में उस वक्त हड़कम्प मच गया। जब छह दिनों से लापता ठेकेदार का शव खून से लथपथ हालत में घर से 50 मीटर की दूरी पर पुलिस ने बरामद किया। शव की शिनाख्त करने के बाद पुलिस ने मृतक के परिजनों को सूचना दी। फिर शव का पंचनामा भर …

लखनऊ । राजधानी के सरोजनीनगर थानाक्षेत्र में उस वक्त हड़कम्प मच गया। जब छह दिनों से लापता ठेकेदार का शव खून से लथपथ हालत में घर से 50 मीटर की दूरी पर पुलिस ने बरामद किया। शव की शिनाख्त करने के बाद पुलिस ने मृतक के परिजनों को सूचना दी। फिर शव का पंचनामा भर कर पोस्टमार्टम हाउस भेजवा गया। इस दौरान मृतक के भाई ने दूसरी पत्नी का हत्या का आरोप लगाते हुए सरोजनीनगर कोतवाली में तहरीर दी। इन आरोपों पर पुलिस ने तफ्तीश शुरू कर दी है।

बता दें कि सरोजनीनगर थानाक्षेत्र के शांति नगर निवासी रविशंकर मिश्रा (55) ठेकेदारी करते थे। छह दिन पहले वह घर से किसी कामकाज के सिलसिले से बाहर निकले थे। इसके बाद वह दोबारा नहीं लौटे। इस पर परिजनों को चिंता सताने लगी। परिजनों ने ठेकेदार के नंबर पर सम्पर्क किया लेकिन नंबर बंद जाने लगा। किसी अन्होनी की आंशका पर परिजनों ने सरोजनीनगर थाने में ठेकेदार की गुमशुदगी दर्ज करवाई थी।

रविवार की सुबह पुलिस को ठेकेदार के घर से करीब 50 मीटर की दूरी पर उनका शव बरामद हुआ। बता दें कि ठेकेदार का शव खून से लथपथ हालत में मिला। सिर पर गहरे जख्म के निशान थे। कलाई और गर्दन पर भी कटे के निशान पाए गए। इसके बाद पुलिस ने शिनाख्त कर परिजनों को मामले की जानकारी दी। इस सम्बन्ध में सरोजीनगर थाना प्रभारी संतोष कुमार आर्य का कहना है कि पोस्टमार्टम रिपोर्ट के आने पर इस हत्याकांड का राज पता चलेगा कि ठेकेदार की हत्या कब और कैसे की गई।

उधर ठेकेदार के भाई रमाकांत ने बताया कि उनके भाई की पहली पत्नी सविता ने आत्महत्या कर ली थी। जिसके बाद भाई ने शशि मिश्रा से दूसरी शादी की थी। पहली पत्नी से नौ साल का एक बेटा है। जबकि दूसरी पत्नी से 6 साल की बेटी है। का आरोप है दूसरी शादी करने के बाद रविशंकर बेहद परेशान रहते थे। दूसरी पत्नी अक्सर झगड़ा करती थी। लिहाजा ठेकेदार को परिवार से अलग रहना पड़ता था। इस पर मृतक के भाई ने शशि पर हत्या का आरोप लगाते हुए थाने में तहरीर दी है।

यह भी पढ़ें- बहराइच: तालाब में उतराता मिला किशोर का शव, परिजनों ने हत्या का आरोप लगाते हुये किया हंगामा