लखनऊ : फिल्म देखकर रची पत्नी की हत्या की साजिश, बोरी में शव भरकर घाघरा में फेंका
अमृत विचार, लखनऊ। राजधानी में एक जिम ट्रेनर ने गला घोंटकर पत्नी की हत्या कर दी। इसके बाद शव को घाघरा नदी में फेंक दिया। उसके बाद सुशांत गोल्फ सिटी कोतवाली में पत्नी की मिसिंग कम्पेलन दर्ज करा दी। हत्यारोपी की सीडीआर डिटेल्स के आधार पर उसकी हकीकत ज्यादा दिन तक छिप नहीं पाई। पूछताछ …
अमृत विचार, लखनऊ। राजधानी में एक जिम ट्रेनर ने गला घोंटकर पत्नी की हत्या कर दी। इसके बाद शव को घाघरा नदी में फेंक दिया। उसके बाद सुशांत गोल्फ सिटी कोतवाली में पत्नी की मिसिंग कम्पेलन दर्ज करा दी। हत्यारोपी की सीडीआर डिटेल्स के आधार पर उसकी हकीकत ज्यादा दिन तक छिप नहीं पाई। पूछताछ में हत्यारोपी ने बताया कि उसने अपने भाई के साथ मिलकर पत्नी के शव को बहराइच की घाघरा नदी में ठिकाने लगा दिया। अब पुलिस महिला के शव को तलाशने में जुटी है।
मूलरूप से गोंडा जनपद के छपिया निवासी पुष्पेंद्र तिवारी मड़ियांव के एक जिम में बतौर ट्रेनर था। जिम में इशरत परवीन (30) भी आती थी। यहीं से उनके बीच दोस्ती हो गई। साल 2019 में पुष्पेंद्र मुम्बई चला गया। इस दौरान दोनों कॉल पर बातें करते थे। पुष्पेंद्र के बुलाने पर इशरत भी मुम्बई पहुंच गई। इसके बाद पुष्पेंद्र ने इशरत से आर्य समाज मंदिर में शादी कर ली और अपना नाम इशरत परवीन से बदल कर सोनी तिवारी रख लिया। साल 2020 में वैश्विक महामारी के फैलते संक्रमण के कारण दंपती लखनऊ आ गए। कुछ दिनों के बाद पुष्पेंद्र पत्नी को छोड़कर गोंड चला गया और मसकनवां बाजार में एक जिम खोल लिया।
वहीं इशरत भी गुडम्बा थानाक्षेत्र आदिल नगर में किराए पर रहने लगी। कभीकभार पुष्पेंद्र इशरत उर्फ सोनी से मिलने आता था लेकिन पुष्पेंद्र के गोंडा शिफ्ट हो जाने से इशरत न खुश थी। लिहाजा दंपती के बीच लड़ाई-झगड़े होने लगे। इस बात से पुष्पेंद्र तंग आ चुका था। वहीं पुष्पेंद्र के परिजन भी दोनों की शादी से नाखुश थे। वह अक्सर पुष्पेंद्र को इशरत से अलग होने का दबाव डाल रहे थे। इसी बीच पुष्पेंद्र को शक हुआ कि उसकी पत्नी के किसी अन्य के साथ नायाजय संबन्ध हैं। इसके बाद पुष्पेंद्र ने छोटे भाई गोविंद और दोस्त सूरज के साथ मिलकर पत्नी की हत्या करने की साजिश रच डाली।
तीनों ने दृश्यम फिल्म की कहानी को असल जिंदगी में सच साबित करने के लिए शव को ठिकाने लगाने की रणनीति बनाई। साजिश के तहत पुष्पेंद्र दो सितम्बर को इशरत से मिलने के बहाने आदिलनगर उसके घर पर पहुंचा। इसके बाद पुष्पेंद्र ने छोटे भाई गोविंद और सूरज को भी बुला लिया। फिर तीनों ने मिलकर इशरत की गला घोंटकर हत्या कर दी और अगली सुबह यानि दो सितम्बर को शव को बोरे में भर कर बहराइच की घाघरा नदी में ठिकाने लगा दिया। इसके बाद हत्यारोपी ने सुशांत गोल्फ सिटी कोतवाली में तहरीर देते हुए पत्नी की गुमशुदगी दर्ज कराई।
इस सम्बन्ध में सुशांत गोल्फ सिटी थाना प्रभारी शैलेंद्र गिरी ने बताया कि छह सितम्बर को पुष्पेंद्र ने पत्नी इशरत उर्फ सोनी की मिसिंग कम्प्लेन दर्ज कराई थी। उस वक्त हत्यारोपी ने शिकायत देते हुए कहा कि उसकी पत्नी सुशांत गोल्फ सिटी में अपने दोस्त से मिलने आई थी। इसके बाद से वह लापता हो गई। इसके बाद पुलिस ने इशरत के मोबाइल को सर्विलांस पर लिया। पड़ताल में पुष्पेंद्र के अलावा दो अन्य मोबाइल नंबर इशरत की लोकेशन पर ट्रैक किए गए।
पुष्पेंद्र को हिरासत में लेकर पूछताछ की गई तब उसने हत्या कर शव फेंकने का राज उगल दिया। इसके बाद पुलिस ने गोविंद और सूरज को गिरफ्तार किया गया है। उन्होंने बताया कि इशरत के भाई वजाहत हुसैन ने नई तहरीर दी है। जिसके आधार पर पुष्पेंद्र, गोविंद और सूरज के खिलाफ हत्या और साक्ष्य छिपाने की धारा में उन्हें गिरफ्तार किया गया है। घटनास्थल आदिलनगर में होने के नाते विवेचना गुड़ंबा कोतवाली ट्रांसफर की गई है।
यह भी पढ़ें:- लखनऊ : पुरानी रंजिश में किसान की हत्या, जांच में जुटी पुलिस