लखनऊ: ओमेक्स हाइट्स के दो पक्षों में हुई झड़प, मचा हड़कंप

लखनऊ। विभूति खंड स्थित ओमेक्स हाइट्स अपार्टमेंट के रेजीडेंट वेलफेयर के दो पक्षों में सोमवार को सुनवाई के दौरान झड़प हो गयी। लखनऊ विकास प्राधिकरण में अपर सचिव ज्ञानेंद्र वर्मा के कक्ष में दोनों पक्षों में बहस हो गयी। मामला बढ़ा तो दोनों पक्षों ने असलहाधारी और बाउंसर बुला लिए। जिससे प्राधिकरण में हड़कंप मच …
लखनऊ। विभूति खंड स्थित ओमेक्स हाइट्स अपार्टमेंट के रेजीडेंट वेलफेयर के दो पक्षों में सोमवार को सुनवाई के दौरान झड़प हो गयी। लखनऊ विकास प्राधिकरण में अपर सचिव ज्ञानेंद्र वर्मा के कक्ष में दोनों पक्षों में बहस हो गयी। मामला बढ़ा तो दोनों पक्षों ने असलहाधारी और बाउंसर बुला लिए। जिससे प्राधिकरण में हड़कंप मच गया। आनन फानन अपर सचिव ने सुरक्षा कर्मियों को बुलाकर उन्हें बाहर भिजवाया और समझा बुझाकर शांत कराया।
ओमेक्स हाइट्स अपार्टमेंट आरडब्ल्यू में चुनाव को लेकर गुटबाजी चल रही है। मामले की सुनवाई प्राधिकरण में चल रही है। सोमवार को अपर सचिव ज्ञानेंद्र वर्मा सुनवाई कर रहे थे। उसी बीच दोनों पक्षों में बहसबाजी शुरू हो गयी। दोनों पक्षों की ओर से अधिवक्ता और निजी सुरक्षा गार्ड भी मौके पर पहुंच गए। अपर सचिव के कक्ष के बाहर भीड़ जमा हो गयी। असलहाधारी पहुंचने की जानकारी मिलते ही प्राधिकरण में हड़कंप मच गया। जिसके बाद अपर सचिव ने दोनों पक्षों और असलहाधारियों को शांत कराकर वापस भेजा।
प्रदेश में अब 23 तक होगा मुफ्त राशन वितरण
लखनऊ। प्रदेश के अन्त्योदय एवं पात्र गृहस्थी राशन कार्डधारकों को अब 23 दिसंबर तक राशन के साथ रिफाइंड, चना और नमक का मुफ्त वितरण किया जाएगा। आयुक्त खाद्य एवं रसद विभाग सौरभ बाबू ने वितरण की तिथि बढ़ाकर 23 दिसंबर कर दी है। वितरण की तिथि 20 दिसंबर को समाप्त हो रही थी। प्रदेश सरकार द्वारा इस बार 12 दिसंबर से प्रदेश भर में मुफ्त खाद्यान्न के साथ रिफाइंड, चना और नमक का नि:शुल्क वितरण किया जा रहा है। प्रदेश की कई राशन दुकानों पर खाद्यान्न देरी से पहुंचने के कारण तीन दिन और वितरण की तिथि बढ़ायी गयी है।
यह भी पढ़ें:-लखनऊ: साल का सबसे ठंडा दिन रहा सोमवार, पारा लुढ़ककर पहुंचा 5.5 डिग्री सेल्सियस