लखनऊ: चंदा जुटाकर भारतीय टीम एशियन पुरुष हैंडबाल चैंपियनशिप में लेगी हिस्सा

लखनऊ: चंदा जुटाकर भारतीय टीम एशियन पुरुष हैंडबाल चैंपियनशिप में लेगी हिस्सा

लखनऊ। 20वीं एशियन पुरुष हैंडबॉल चैंपियनशिप में भारतीय हैंडबाल टीम का जाना इसलिए संभव हो पा रहा है क्योंकि टीम में शामिल खिलाड़ियों ने चंदा करके धनराशि एकत्र की है। खिलाड़ियों के अनुसार देश का मान-सम्मान पहले है, इसलिए हमने नाते-रिश्तेदारों व अन्य निजी साधनों से ये राशि एकत्र की है। सऊदी अरब के दम्माम …

लखनऊ। 20वीं एशियन पुरुष हैंडबॉल चैंपियनशिप में भारतीय हैंडबाल टीम का जाना इसलिए संभव हो पा रहा है क्योंकि टीम में शामिल खिलाड़ियों ने चंदा करके धनराशि एकत्र की है। खिलाड़ियों के अनुसार देश का मान-सम्मान पहले है, इसलिए हमने नाते-रिश्तेदारों व अन्य निजी साधनों से ये राशि एकत्र की है।

सऊदी अरब के दम्माम में 18 से 30 जनवरी तक हो रहे इस टूर्नामेंट में हिस्सा ले रही भारतीय टीम रविवार को केडी सिंह बाबू स्टेडियम पहुंची। इस मौके पर ब्लू स्पोर्टस इंटरटेनमेंट प्राइवेट लिमिटेड और प्रीमियर हैंडबाल लीग (पीएचएल) ने भारतीय हैडबाल टीम को सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन की शुभकामनाएं दी। टीम का कप्तान अतुल कुमार को बनाया गया है।

इस दौरान हैंडबाल फेडरेशन ऑफ इंडिया (एचएफआई) के अध्यक्ष ए. जगनमोहन राव, महासचिव डा. तेजराज सिंह, कोषाध्यक्ष विनय कुमार सिंह और कार्यकारी निदेशक डॉ. आनन्देश्वर पाण्डेय ने टीम में चयनित खिलाड़ियों की घोषणा की। अध्यक्ष ए. जगनमोहन राव ने कहा कि आपका एक ध्येय होना चाहिए कि आपको विपरीत हालातों में भी अपना सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन करना है।

महासचिव डॉ. तेजराज सिंह ने कहा कि भारतीय टीम की भागीदारी रोकने के लिए लोगों ने बहुत प्रयास किए। लेकिन ये खिलाड़ियों जुनून है कि जो उन्होंने टूर्नामेंट में हिस्सा लेने के लिए चंदा कर धनराशि इकठ्ठा की। कोषाध्यक्ष विनय कुमार सिंह के अनुसार भारतीय टीम की एशियन गेम्स-2018 में आठवीं रैंक रही थी।

इसके अलावा 2019 में नेपाल में हुए दक्षिण एशियाई गेम्स में भारतीय हैंडबाल टीम ने रजत पदक जीता था। कार्यकारी निदेशक डा.आनन्देश्वर पाण्डेय ने भारतीय खेल प्राधिकरण (साई) के रवैये की आलोचना करते हुए कहा कि इसके  विरोध में हैंडबाल फेडरेशन ऑफ इंडिया की ओर से सोमवार 17 जनवरी को सुबह 11 बजे भारतीय खेल प्राधिकरण (साई) लखनऊ के क्षेत्रीय केंद्र पर सांकेतिक धरना दिया जाएगा।

ये भी पढ़ें: राजधानी में भाजपा के साइबर योद्धाओं ने छेड़ा रण, कर रहे इस रणनीति पर काम…

भारतीय हैंडबॉल टीम में हैं ये खिलाड़ी…

अतुल कुमार (कप्तान), रजत खटकर, रमेश, शंकर सिंह, तपस्विन रेड्डी, रविंद्र पाल सिंह सैनी, अर्जुन, शिवा प्रसाद, शुभम, विजय सिंह, अभिषेक, अंकित, ज्योतिराम भूषण शिंदे, सुमित, मोहित यादव और मिथुल। कोच-विनोद कुमार।