खरगोन में कर्फ्यू को लेकर स्थानीय प्रशासन निर्णय लेगा- गृह मंत्री डॉ नरोत्तम मिश्रा

भोपाल। मध्यप्रदेश के गृह मंत्री डॉ नरोत्तम मिश्रा ने आज कहा कि खरगोन में लागू कर्फ्यू को लेकर स्थानीय प्रशासन निर्णय लेगा। डॉ मिश्रा ने आज यहां संवाददाताओं के सवालों के जवाब में कहा कि खरगोन में कर्फ्यू के संबंध में स्थानीय स्तर पर निर्णय होगा। जैसी स्थिति होगी उसके आधार पर फैसला लिया जाएगा। जहां …
भोपाल। मध्यप्रदेश के गृह मंत्री डॉ नरोत्तम मिश्रा ने आज कहा कि खरगोन में लागू कर्फ्यू को लेकर स्थानीय प्रशासन निर्णय लेगा। डॉ मिश्रा ने आज यहां संवाददाताओं के सवालों के जवाब में कहा कि खरगोन में कर्फ्यू के संबंध में स्थानीय स्तर पर निर्णय होगा। जैसी स्थिति होगी उसके आधार पर फैसला लिया जाएगा।
जहां ढील देनी होगी, वहां देंगे। गृह मंत्री ने कतिपय मीडिया में आई इन खबरों का भी खंडन किया कि हिंसा ग्रस्त क्षेत्रों में कई घर बिकाऊ हैं और लोग वहां से पलायन कर रहे हैं। उन्होंने कहा कि लोगों के पलायन करने की खबर भ्रामक है। जिस घर का जिक्र हुआ है, उस पर घटना के पहले ही बिकाऊ लिखा हुआ था। जिले में इस कारण से कहीं पलायन नहीं हुआ है।
हिंसा के संबंध में उन्होंने कहा कि 70 लोग जेल जा चुके हैं और 20 से पूछताछ चल रही है। गृह मंत्री ने कहा कि आगामी दिनों में कई पर्व आ रहे हैं। इसे देखते हुए सभी जिले अलर्ट मोड़ पर हैं। मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने एहतियातन सभी मंत्रियों को अपने-अपने प्रभार के जिलों में व्यवस्थाओं पर नजर रखने के निर्देश दिए हैं।
ये भी पढ़ें- कपास की खेती बहुत महत्वपूर्ण, भारत सबसे बड़ा उत्पादक- कृषि मंत्री तोमर