लखीमपुर हिंसा: पूर्व जज राकेश कुमार जैन करेंगे एसआईटी जांच की निगरानी

लखीमपुर हिंसा: पूर्व जज राकेश कुमार जैन करेंगे एसआईटी जांच की निगरानी

नई दिल्ली। उच्चतम न्यायालय ने लखीमपुर खीरी मामले में उत्तर प्रदेश के विषेष जांच दल (एसआईटी) की हरके दिन की जांच की निगरानी करने के लिए बुधवार को पंजाब एवं हरियाणा उच्च न्यायालय के पूर्व न्यायाधीश राकेश कुमार जैन को नियुक्त किया। लखीमपुर खीरी में तीन अक्टूबर को हुई इस हिंसा में चार किसान सहित …

नई दिल्ली। उच्चतम न्यायालय ने लखीमपुर खीरी मामले में उत्तर प्रदेश के विषेष जांच दल (एसआईटी) की हरके दिन की जांच की निगरानी करने के लिए बुधवार को पंजाब एवं हरियाणा उच्च न्यायालय के पूर्व न्यायाधीश राकेश कुमार जैन को नियुक्त किया। लखीमपुर खीरी में तीन अक्टूबर को हुई इस हिंसा में चार किसान सहित आठ लोगों की मौत हो गई थी।

प्रधान न्यायाधीश एनवी रमण, न्यायमूर्ति सूर्य कांत और न्यायमूर्ति हिमा कोहली की पीठ ने राज्य सरकार द्वारा दिए गए आईपीएस अधिकारियों के नामों पर भी गौर किया और जांच के लिए गठित विशेष जांच दल (एसआईटी) में तीन आईपीएस अधिकारियों को शामिल किया। प्रधान न्यायाधीश ने कहा कि इस मामले में विस्तृत आदेश बाद में पारित किया जाएगा।

उच्चतम न्यायालय ने कहा कि विशेष जांच दल के जांच पूरी करने और स्थिति रिपोर्ट दाखिल करने के बाद वह लखीमपुर खीरी हिंसा मामले पर फिर सुनवाई करेगा। उत्तर प्रदेश सरकार ने लखीमपुर खीरी हिंसा मामले की एसआईटी जांच की निगरानी, उच्चतम न्यायालय की पसंद से नियुक्त एक पूर्व न्यायाधीश से कराने के उसके सुझाव पर 15 नवंबर को सहमति जताई थी।

इसे भी पढ़ें…

गलत ट्वीट करने वालों को मिलेगी चेतावनी, ट्विटर ने जारी किए नए लेबल

ताजा समाचार

Kanpur: शहर में कड़ी सुरक्षा, छावनी बनी घनी आबादी, संसद में वक्फ संशोधन बिल पेश होने के मद्देनजर बढ़ी सतर्कता
Fireworks warehouse explosion : नर्मदा किनारे सामूहिक अंतिम संस्कार, एक साथ जलीं 18 चिताएं, शव को देख रो पड़े परिजन
सुल्तानपुर हादसा : मवेशियों से भरी पिकअप ने राहगीर को रौंदा, लखनऊ-बलिया हाईवे पर हुई दुघर्टना
Bareilly: हाउस टैक्स वसूलने में प्रदेश में दसवें स्थान पर रहा निगम, 28.7 करोड़ से ज्यादा का राजस्व जमा
थाईलैंड पहुंचे PM मोदी, डॉन मुआंग हवाई अड्डे पर भव्य स्वागत
Kanpur में सड़कों से अतिक्रमण हटाने का अभियान शुरू: पहले दिन महापौर ने घूम-घूमकर लोगों को चेताया