लखीमपुर-खीरी: गन्ने में खाद डालने गए किसान पर बाघ का हमला, गंभीर रूप से घायल

ममरी-खीरी, अमृत विचार। मोहम्मदी वन रेंज के लीलापुर गांव में बुधवार सवेरे गन्ने के खेत में खाद डालने गए 62 वर्षीय किसान हरिश्चंद्र वर्मा पर बाघ ने हमला कर गंभीर घायल कर दिया। घायल को सीएचसी गोला ले जाया गया है। हैदराबाद थाना क्षेत्र के गांव लीलालपुर निवासी 62 वर्षीय किसान हरिश्चंद्र वर्मा बुधवार सवेरे …
ममरी-खीरी, अमृत विचार। मोहम्मदी वन रेंज के लीलापुर गांव में बुधवार सवेरे गन्ने के खेत में खाद डालने गए 62 वर्षीय किसान हरिश्चंद्र वर्मा पर बाघ ने हमला कर गंभीर घायल कर दिया। घायल को सीएचसी गोला ले जाया गया है। हैदराबाद थाना क्षेत्र के गांव लीलालपुर निवासी 62 वर्षीय किसान हरिश्चंद्र वर्मा बुधवार सवेरे गांव के दक्षिण में कठिना नदी के समीप स्थित गन्ने के खेत में यूरिया खाद डालने गए थे। उसी वक्त विशाल श्रीवास्तव के गन्ने में छिपे बैठे बाघ ने हरिश्चंद्र पर हमला करके गंभीर घायल कर दिया।
हरिश्चंद्र के शोर मचाने पर खेतों में काम कर रहे तमाम लोग वहां इकट्ठे हो गए। जिनके शोर मचाने पर बाघ हरिश्चंद्र को छोड़ नदी की ओर गन्ने में भाग गया। ग्रामीणों की सूचना पर पहुंचे महेशपुर रेंज के फॉरेस्टर जगदीश वर्मा, रोहित श्रीवास्तव, वनरक्षक नरेंद्र वर्मा आदि वन कर्मियों ने घायल को आनन-फानन में निजी वाहन से सीएचसी गोला पहुंचाया, जहां डॉक्टर ने इलाज करने के बाद किसान की हालत खतरे से बाहर बताई है। वन कर्मियों ने घायल का ट्रीटमेंट कराने के बाद उसे वापस घर पहुंचा दिया है। लोग बताते हैं कि इससे पूर्व 29 मई को अपनी ससुराल लीलापुर आए नीमगांव थाना क्षेत्र के गांव अंडूबेहड़ निवासी 27 वर्षीय युवक शोभित कुमार को बाघ ने हमला कर गंभीर घायल कर दिया था।
बाघ के हमले की सूचना मिली है। वन कर्मियों को मौके पर भेजकर घायल को अस्पताल भिजवा दिया गया है। घटनास्थल का निरीक्षण करने के बाद बाघ की निगरानी में वनकर्मियों की टीम लगा दी गई है।- नरेशपाल सिंह रेंजर, मोहम्मदी महेशपुर रेंज।
ये भी पढ़ें- लखीमपुर-खीरी: बारिश के बीच गिरी कच्ची दीवार, मलबे के नीचे दबकर बच्ची की मौत