लखीमपुर-खीरी: डीबीटी खातों के वेरीफिकेशन में जिला दूसरे स्थान पर

लखीमपुर-खीरी: डीबीटी खातों के वेरीफिकेशन में जिला दूसरे स्थान पर

लखीमपुर-खीरी, अमृत विचार। जिले में डाइरेक्ट बेनीफिट ट्रांसफर योजना में खातों के वेरीफिकेशन का कार्य चल रहा है। रविवार तक लगभग 4,61,456 खातों के वेरीफिकेशन का कार्य पूरा हो गया है। कार्य पूरा होते ही सभी बच्चों के खातें में योजना की धनराशि भेज दी जाएगी। इसमें रविवार को 80 प्रतिशत तक कार्य पूरा हो …

लखीमपुर-खीरी, अमृत विचार। जिले में डाइरेक्ट बेनीफिट ट्रांसफर योजना में खातों के वेरीफिकेशन का कार्य चल रहा है। रविवार तक लगभग 4,61,456 खातों के वेरीफिकेशन का कार्य पूरा हो गया है। कार्य पूरा होते ही सभी बच्चों के खातें में योजना की धनराशि भेज दी जाएगी। इसमें रविवार को 80 प्रतिशत तक कार्य पूरा हो गया है। बीएसए लक्ष्मीकांत पांडे ने बताया कि एक सप्ताह में वेरी फिकेशन का कार्य पूरा हो जाएगा।

बेसिक शिक्षा विभाग में पढ़ने वाले बच्चों को मिलने वाली ड्रेस, जूते, मोजे और स्कूल ड्रेस आदि में कमीशनखोरी हटाने के लिए प्रदेश सरकार ने डाइरेक्ट वेरीफिकेशन बेनीफिट योजना शुरू की है। इस योजना के तहत अब बच्चों को ड्रेस और अन्य सामग्री शिक्षणगण खरीदकर नहीं देंगे बल्कि उनके अभिभावक खातों में सीधे पैस जाएगा।

अभिभावक पैसा निकालकर अपनी मंर्जी के बैग आदि खरीद लेगें। इससे जहां इसमें होने वाली कमीशन खोरी पर रोक लगेगी वहीं समय से अभिभावक अपने बच्चों के लिए जूते और मोजे तथा स्कूल बैग सहित अन्य सामग्री खरीदकर दे देंगे। हालांकि अभी तक पाठ्य पुस्तकें विभाग की तरफ से ही दी जाएंगी। क्योंकि उन्हें खरीदा नहीं जाना है बल्कि उन्हें विभाग भेजता है। इसके लिए सभी बच्चों के अभिभावकों के खाते में धनराशि भेजी जानी है। इससे पूर्व अभिभावकों के खातों को पे्ररणा एप पर शिक्षक वेरीफाई करेंगे। इसमें आवश्यकता हुई तो बैंक की मदद भी ली जाएगी।

बेसिक शिक्षा विभाग के अनुसार बेसिक शिक्षा विभाग में प्राथमिक और उच्च प्र्राथमिक विद्यालयों में पढ़ने वाले कुल बच्चों की संख्या लगभग 5,77,519 है। योजना के समन्वयक पुष्पेंद्रकुमार ने बताया कि इसमें 4,61,456 बच्चों के खातों के वेरीफिकेशन का कार्य पूरा हो चुका है। यह कुल बच्चों का लगभग 80 प्रतिशत है।

1136 रूपये भेजी जाएगी धनराशि
बेसिक शिक्षा विभाग के स्कूलों में पढ़ने वाले बच्चों को अब ड्रेस तथा जूते मोजे आदि के लिए प्रतीक्षा नहीं करनी पड़ेगी। एक बार खातों के वेरीफिकेशन कार्य पूरा हो जाने के बाद प्रत्येक वर्ष सत्र शुरू होते ही उनके खातों में 1136 रूपये की धनराशि भेज दी जाएगी। जिससे वे अपनी मर्जी के स्कूल बैग आदि खरीद सकेंगे।

एक सप्ताह में पूरा हो जाएगा वेरीफिकेशन
वेरीफिकेशन का कार्य सितंबर में ही पूरा कराया जाना था लेकिन कोरोना और अन्य दिक्कतों के चलते इसमें कुछ विलंब हुआ है। हालांकि यही स्थिति पूरे प्रदेश की है। फिर भी प्रदेश में जिले का दूसरा स्थान है। अब कार्य में तेजी आई है। इस सप्ताह तक कार्य पूरा हो जाने की उम्मीद है। वेरीफिकेशन पूरा हो जाने पर बच्चों के खाते में धनराशि भेज दी जाएगी। -लक्ष्मीकांत पांडे, बीएसए