14 अप्रैल 2022 को रिलीज होगी लाल सिंह चड्ढा, ‘KGF 2’ और ‘Salaar’ के साथ टकराएगी आमिर की फिल्म

मुंबई। बॉलीवुड एक्टर आमिर खान और करीना कपूर की जोड़ी वाली फिल्म लाल सिंह चड्ढा की नई रिलीज डेट का एलान हो गया है। फिल्म 14 अप्रैल 2022 को रिलीज होगी। इस बात की जानकारी करीना कपूर खान ने फिल्म से अपना और आमिर खान एक नया पोस्टर शेयर कर फैंस को दी है। इसके …

मुंबई। बॉलीवुड एक्टर आमिर खान और करीना कपूर की जोड़ी वाली फिल्म लाल सिंह चड्ढा की नई रिलीज डेट का एलान हो गया है। फिल्म 14 अप्रैल 2022 को रिलीज होगी। इस बात की जानकारी करीना कपूर खान ने फिल्म से अपना और आमिर खान एक नया पोस्टर शेयर कर फैंस को दी है।

इसके कैप्शन में उन्होंने लिखा कि आपके साथ फिल्म की नई रिलीज डेट और नए पोस्टर को शेयर करते हुए बहुत ज्यादा खुशी हो रही है। गौरतलब है कि अद्वैत चंदन के निर्देशन में बन रही ‘लाल सिंह चड्ढा’ पहले इसी साल क्रिसमस के मौके पर रिलीज होने वाली थी। इस फिल्म से तेलुगू स्टार नागा चैतन्य अपना बॉलीवुड डेब्यू करने जा रहे हैं। यह फिल्म 1994 में प्रदर्शित टॉम हैंक्स की ऑस्कर विनिंग फिल्म ‘फॉरेस्ट गम्प’ का हिंदी एडाप्टेशन है।

पढें- Bigg Boss 15: मेकर्स ने शेयर किया शो का प्रोमो, 48 घंटों में पता चलेगा टॉप 5 कंटेस्टेंट के नाम

आपको बता दें, 14 अप्रैल, 2022 को जिस दिन आमिर खान और करीना कपूर की जोड़ी वाली फिल्म लाल सिंह चड्ढा रिलीज हो रही है उसी दिन तीन बड़ी फिल्में बॉक्स ऑफिस पर टकराने के लिए पूरी तरह तैयार हैं। आमिर खान की ‘लाल सिंह चड्ढा’ की टक्कर यश और संजय दत्त स्टारर ‘केजीएफ चैप्टर 2’ (और प्रभास की फिल्म ‘सालार’ से होगी। ये तीनो फिल्में 14 अप्रैल 2022 को बॉक्स ऑफिस पर क्लैश होंगी।

केजीएफ चैप्टर 2 का निर्देशन प्रशांत नील ने किया है। फिल्म में यश, संजय दत्त, रवीना टंडन और श्रीनिधि शेट्टी अहम भूमिका में हैं। वहीं ‘सालार’ भी प्रशांत नील द्वारा निर्देशित है और होम्बले फिल्म्स द्वारा निर्मित है। इस फिल्म में प्रभास के साथ लीड रोल में श्रुति हासन लीड रोल में दिखाई देंगी। आमिर खान की फिल्म ‘लाल सिंह चड्ढा’ की बात करें तो अद्वैत चौहान द्वारा निर्देशित ‘लाल सिंह चड्ढा’ में करीना कपूर खान अहम किरदार में दिखाई देंगी। वैसे आप 14 अप्रैल 2022 के दिन कौन सी फिल्म को देखने का मन बना रहे हैं? इस बारे में आप हमें कमेंट के जरिए भी बता सकते हैं।

ताजा समाचार

प्रयागराज: मकर संक्रांति, मौनी अमावस्या बसंत पंचमी पर श्रद्धालु नहीं कर सकेंगे लेटे हनुमान जी के दर्शन, जानें क्यों...
महाकुम्भ में लगी मुलायम सिंह यादव की प्रतिमा, बीजेपी सासंद ने जताई नाराजगी, जानिए क्या बोले साधु-संत
लखनऊ: गाय का शिकार करने के बाद ग्रामीण आबादी के बीच घूम रहा बाघ
महाराष्ट्र के नासिक में भीषण हादसा: ट्रक और टेम्पो की टक्कर में आठ लोगों की मौत, कई घायल
सरकारी डॉक्टरों पर कसेगा शिकंजा, नहीं चलेगी प्राइवेट प्रैक्टिस, उच्च न्यायालय की टिप्पणी के बाद जागा प्रशासन
दिल्ली चुनाव: BJP के सीएम फेस पर केजरीवाल के दावे को रमेश बिधूड़ी ने बताया निराधार, कहा- मैं भाजपा की ओर से मुख्यमंत्री पद का चेहरा....