KRK ने जॉन अब्राहम स्टारर फिल्म ‘सत्यमेव जयते 2’ को बताया सुपर फ्लॉप, जानें पूरा मामला…

KRK ने जॉन अब्राहम स्टारर फिल्म ‘सत्यमेव जयते 2’ को बताया सुपर फ्लॉप, जानें पूरा मामला…

मुंबई। लंबे समय के इंतजार के बाद फिल्म ‘सत्यमेव जयते 2’ 25 नवंबर, 2021 को बड़े पर्दे पर रिलीज की जा रही है। फिल्म के ट्रेलर ने भी रिलीज होते ही फैंस का दिल जीत लिया था। ‘सत्यमेव जयते 2’ को लेकर सभी की ये इम्में हैं कि फिल्म बॉक्स ऑफिस में अच्छी कमाई करेगी। …

मुंबई। लंबे समय के इंतजार के बाद फिल्म ‘सत्यमेव जयते 2’ 25 नवंबर, 2021 को बड़े पर्दे पर रिलीज की जा रही है। फिल्म के ट्रेलर ने भी रिलीज होते ही फैंस का दिल जीत लिया था। ‘सत्यमेव जयते 2’ को लेकर सभी की ये इम्में हैं कि फिल्म बॉक्स ऑफिस में अच्छी कमाई करेगी। इसी बीच कमाल आर खान ने फिल्म को लेकर फैंस से कोई उम्मीद ना रखने को कहा है।

https://twitter.com/kamaalrkhan/status/1461265400554041345?s=20

दरअसल केआरके ने अपने ट्विटर अकाउंट पर फॉलोवर्स के लिए एक पोल पोस्ट किया था। ताकि यह पता लगाया जा सके कि कितने लोग सिनेमाघरों में ‘सत्यमेव जयते 2’ देखने की प्लानिंग कर रहे हैं। केआरके ने फिल्म पर अपने विचार क्लियर तौर पर रखे और लिखा- ‘क्या यह फिल्म बकवास एक्शन, चिल्लाओ टाइप डायलॉग्स, खराब एक्टिंग और खराब डायरेक्शन के कारण साल की सबसे बड़ी कॉमेडी होने जा रही है?’ इस ट्वीट को सोशल मीडिया पर अलग-अलग तरीके के रिएक्शन मिल रहे हैं। खास कर जॉन अब्राहम के फैंस इस बात से नाराज है, क्योंकि केआरके फिल्म देखे बिना ही किसी नतीजे पर पहुंच रहे हैं।

पढ़ें- सलमान खान की फिल्म ‘अंतिम: द फाइनल ट्रूथ’ का नया गाना ‘कोई तो आएगा’ हुआ रिलीज

उन्होंने अपने पोल रिजल्ट पर भी नजर डाला, जिसमें कहा गया है कि उनके केवल 22% फॉलोअर्स ही सिनेमाघरों में फिल्म देखने जाएंगे। जो इस बॉलीवुड फिल्म को “सुपर फ्लॉप” बना देगा। उन्होंने आगे लिखा, ‘मतलब यह फिल्म रिलीज से पहले ही लगभग सुपर फ्लॉप है। खराब ट्रेलर और गानों ने इस फिल्म को नुकसान पहुंचाया है। इसे 3-4 करोड़ की ओपनिंग मिल सकती है!’

‘सत्यमेव जयते 2’  एक्शन फिल्म सत्यमेव जयते का सीक्वल है, जिसमें जॉन ने तीन अलग-अलग रोल में नजर आएंगे। फैंस इस फिल्म का लंब समय से बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं। सत्यमेव जयते 2 में कई मुद्दों को बारीकियों से दिखाया जाएगा। अब देखने वाली बात ये होगी कि फिल्म फैंस की उम्मीदों पर कितनी खरी उतरती है।

ताजा समाचार