कोटद्वार: पहाड़ की अंकिता ने राष्ट्र स्तर पर मचाई धूम, दौड़ में जीते कई पदक

कोटद्वार, अमृत विचार। प्रदेश में खेल जगत में प्रतिभाओं की कमी नहीं है। प्रखंड जयहरीखाल स्थित ग्राम मेरूड़ा निवासी अंकिता ध्यानी ने भी अपनी प्रतिभा से प्रदेश का नाम रौशन किया है। अंकिता ने राष्ट्रीय स्तर पर पंद्रह सौ, तीन हजार, पांच हजार व दस हजार मीटर दौड़ में कई पदक अपने नाम किए हैं। …

कोटद्वार, अमृत विचार। प्रदेश में खेल जगत में प्रतिभाओं की कमी नहीं है। प्रखंड जयहरीखाल स्थित ग्राम मेरूड़ा निवासी अंकिता ध्यानी ने भी अपनी प्रतिभा से प्रदेश का नाम रौशन किया है। अंकिता ने राष्ट्रीय स्तर पर पंद्रह सौ, तीन हजार, पांच हजार व दस हजार मीटर दौड़ में कई पदक अपने नाम किए हैं।

कोटद्वार से 70 किमी दूर जहरीखाल ब्लॉक में एक गांव है मेरूड़ा। इसी गांव की रहने वाली महिमानंद ध्यानी व लक्ष्मी देवी की पुत्री अंकिता ने मात्र 16 वर्ष की आयु में राष्ट्रीय स्तर पर अपनी पहचान बना ली है। अंकिता का कहना है कि उसने अपनी शिक्षिका रिद्धि भट्ट की प्रेरणा से दौड़ना शुरू किया। कई कठिनाइयों के बीच अंकिता राष्ट्रीय स्तर पर कई स्वर्ण व रजत पदक जीते हैं।

अंकिता ने कक्षा आठ से ही खेल की दुनिया में कदम रख दिया था। पहली बार 2013-14 में रांची में संपन्न हुए स्कूल गेम्स में प्रतिभाग किया। इस प्रतियोगिता में अंकिता ने आठ सौ व 1500 मीटर की दौड़ में प्रतिभाग किया। इसके बाद फिर से नेशनल स्कूल गेम्स में प्रतिभाग किया लेकिर कोई पदक हासिल नहीं हुआ। नाकामी हाथ लगने के बाद भी अंकिता नहीं रुकी। 2016-17 में पहली बार अंकिता ने एथलेटिक्स फेडरेशन ऑफ इंडिया की ओर से तेलंगाना में आयोजित तीन हजार मीटर की दौड़ में पहला स्थान हासिल किया। उसके बाद अंकिता ने पदक हासिल करने में कामयाबी पा ली।

बता दें कि अंकिता की प्रतिभा को देखते हुए मध्य रेलवे मुंबई ने विभागीय सेवा में ले लिया है। अंकिता ने मध्य रेलवे में ज्वाइनिंग लेते ही 87 वीं ऑल इंडिया इंटर रेलवे एथलेटिक्स चैंपियनशिप-2022 में प्रतिभाग किया। जिसमें उसने दस हजार मीटर दौड़ में स्वर्ण, 1500 मीटर दौड़ में रजत और मिक्स रिले रेस में कांस्य पद जीता है।

ताजा समाचार

टी20 श्रृंखला के लिए आयरलैंड रवाना नहीं हो पाएंगे मोहम्मद आमिर, वीजा में हो रहा विलंब
बलरामपुर: केशव मौर्य का दावा- राहुल गांधी रायबरेली और अखिलेश यादव कन्नौज सीट से चुनाव हारेंगे
शाहजहांपुर: ट्रेन से गिरकर संभल के युवक की मौत, हथौड़ा रेलवे क्रॉसिंग और लोदीपुर के बीच हुआ हादसा
महाराष्ट्र के गढ़चिरौली में पुलिस ने नौ आईईडी, विस्फोटक सामग्रियों को किया नष्ट
Kannauj: पूर्व मुख्यमंत्री और कन्नौज लोकसभा सीट से प्रत्याशी अखिलेश यादव ने बाबा गौरीशंकर मंदिर में की पूजा...घर-घर जाकर लोगों से मांगे वोट
गोंडा: जहांगीरवा के पास चलती ट्रेन से गिरा युवक, पैर कटा