जानिए कहां ढाई लाख हथियार हुए जमा

जानिए कहां ढाई लाख हथियार हुए जमा

भोपाल। मध्य प्रदेश में पंचायत और नगरीय निकाय चुनाव की प्रक्रिया जारी है। इन चुनाव में अपराधों केा रोकने के लिए राज्य निर्वाचन आयोग द्वारा एहतियाती कदम उठाए जा रहे हैं। अब तक ढाई लाख लाइसेंसी हथियारों के जमा हो चुके हैं और साढ़े 11 सौ से ज्यादा अवैध हथियार जब्त किए गए हैं। पंचायत …

भोपाल। मध्य प्रदेश में पंचायत और नगरीय निकाय चुनाव की प्रक्रिया जारी है। इन चुनाव में अपराधों केा रोकने के लिए राज्य निर्वाचन आयोग द्वारा एहतियाती कदम उठाए जा रहे हैं। अब तक ढाई लाख लाइसेंसी हथियारों के जमा हो चुके हैं और साढ़े 11 सौ से ज्यादा अवैध हथियार जब्त किए गए हैं। पंचायत एवं नगरीय निकाय आम निर्वाचन-2022 के तहत प्रदेश में कानून-व्यवस्था के मद्देनजर पुलिस द्वारा लगातार कार्रवाई की जा रही है। अभी तक प्रदेश में 1153 गैर लाइसेंसी हथियार (आर्म्स) जब्त किए जा चुके हैं। प्रदेश में दो लाख 57 हजार 813 लाइसेंसी हथियार जमा करवाए गए हैं।

बताया है कि प्रिवेंटिव सेक्सन ऑफ सीआरपीसी में एक लाख 47 हजार 748 व्यक्तियों के विरुद्ध कार्रवाई की गई है। अभी तक 17 हजार 382 गैर जमानती वारंट की तामीली भी की गई है। राज्य निर्वाचन आयोग के सचिव राकेश सिंह ने जानकारी दी है कि एक जून से 25 जून 2022 तक प्रदेश में 41 हजार 799 बल्क लीटर मदिरा जब्त की गई है। जब्त की गई मदिरा का अनुमानित मूल्य चार करोड़ 66 लाख 19 हजार 787 रुपये हैं। सर्वाधिक 12 हजार 570 बल्क लीटर मदिरा धार में जब्त की गई है।

यह भी पढ़ें- मुजफ्फरपुर के सहायक निदेशक के ठिकानों पर ईओयू की छापेमारी