केजरीवाल अपने निर्वाचन क्षेत्र के लोगों के कल्याण के प्रति उदासीन: भाजपा

केजरीवाल अपने निर्वाचन क्षेत्र के लोगों के कल्याण के प्रति उदासीन: भाजपा

नई दिल्ली। भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) की दिल्ली इकाई के अध्यक्ष आदेश गुप्ता ने मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल पर नयी दिल्ली नगरपालिका परिषद (एनडीएमसी) की अहम बैठकों ‘से दूर रहने’ तथा अपने नयी दिल्ली विधानसभा क्षेत्र के लोगों के कल्याण के प्रति ‘उदासीन’ रहने का आरोप लगाया। फिलहाल सत्तारूढ़ आम आदमी पार्टी (आप) की ओर से …

नई दिल्ली। भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) की दिल्ली इकाई के अध्यक्ष आदेश गुप्ता ने मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल पर नयी दिल्ली नगरपालिका परिषद (एनडीएमसी) की अहम बैठकों ‘से दूर रहने’ तथा अपने नयी दिल्ली विधानसभा क्षेत्र के लोगों के कल्याण के प्रति ‘उदासीन’ रहने का आरोप लगाया। फिलहाल सत्तारूढ़ आम आदमी पार्टी (आप) की ओर से कोई प्रतिक्रिया नहीं आयी है।

गुप्ता ने संवाददाता सम्मेलन में दावा किया कि केजरीवाल ने अपने निर्वाचन क्षेत्र में हुई 21 जनसुविधा बैठकों में केवल एक में हिस्सा लिया , जो अपने निर्वाचन क्षेत्र के प्रति उनकी ‘उदासीनता’ को दर्शाता है। प्रदेश भाजपा अध्यक्ष ने दावा किया कि मुख्यमंत्री नयी दिल्ली नगरपालिका परिषद की चार बैठकों में गैरहाजिर रहे।

उन्होंने कहा कि एनडीएमसी क्षेत्र में केंद्र संचालित अस्पतालों में जलापूर्ति घट गयी है, ‘‘पहले दिल्ली जल बोर्ड (डीजेबी) इन अस्पतालों को 124 एमएलडी (लाख लीटर प्रति दिन) पानी देता था, जो अब घटकर 75 एमएलडी रह गया है। बुधवार को एनडीएमसी की बैठक में परिषद सदस्य और प्रदेश भाजपा महासचिव कुलजीत चहल ने परिषद में केजरीवाल की सीट को, बिना अनुमति के लगातार चार बैठकों से गैर हाजिर रहने का हवाला देते हुए ‘‘खाली’’ घोषित करने का एक प्रस्ताव पेश किया था। परिषद की बैठक में यह प्रस्ताव पेश किया गया था। केजरीवाल नयी दिल्ली के विधायक होने के नाते एनडीएमसी के सदस्य हैं।

इस प्रस्ताव में दिसंबर, 2021 से मार्च, 2022 तक परिषद की बैठकों में उनकी अनुपस्थिति का हवाला दिया गया है। उसमें कहा गया है, ‘‘ परिषद केंद्र सरकार से सिफारिश कर सकती है कि बतौर सदस्य अरविंद केजरीवाल की सीट खाली घोषित की जाए । यह भी संस्तुति की गयी है कि एनडीएमसी कानून, 1994 के प्रावधानों के तहत जरूरी कार्रवाई की जाए। ’’ चहल ने कहा कि परिषद की अगली बैठक में इस मुद्दे पर चर्चा होगी।

ये भी पढ़ें- सार्वजनिक स्थान पर जातिसूचक दुर्व्यवहार होने की स्थिति में ही एससी/एसटी अधिनियम लागू होगा: अदालत

 

 


ताजा समाचार

कन्नौज में 8 माह में अखिलेश ने दिए चार प्रस्ताव, तीन कब्रिस्तान से जुड़े: दो सीसी रोड व इतनी ही सौर ऊर्जा लाइट लगवाने की कवायद शुरू...
मोहन भागवत के बयान पर भड़के राहुल गांधी, कहा- ‘सच्ची स्वतंत्रता’ वाला बयान ‘राजद्रोह’ के समान
बरेली: करंट लगा तो खंभे से उल्टा लटका लाइनमैन...बिजली विभाग ने खतरे में डाल दी जान !
Kanpur में ट्रैफिक व्यवस्था धड़ाम: 33 प्रतिशत सिग्नल और सीसीटीवी कैमरे हटे, नगर आयुक्त ने पेश की सफाई, कहा ये...
फतेहपुर में युवक ने युवती की लूटी अस्मत: घर में बंधक बनाया...तमंचे के बल पर की वारदात, बोरे में भरकर जंगल में फेंकने की कोशिश की
मुरादाबाद: भाजपा नेता के भाई का नाले में तैरता मिला शव...शाम से था लापता