काशीपुर: स्टोन क्रशर स्वामी समेत तीन के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज

काशीपुर: स्टोन क्रशर स्वामी समेत तीन के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज

काशीपुर, अमृत विचार। पुलिस ने प्रधान पति के साथ मारपीट करने के मामले में स्टोन क्रशर स्वामी समेत तीन के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। जगतपुर निवासी रकविंदर सिंह ने कुंडेश्वरी पुलिस को तहरीर सौंपकर कहा था कि वह गुलजारपुर की ग्राम प्रधान जसविंदर कौर का पति है। 24 फरवरी से …

काशीपुर, अमृत विचार। पुलिस ने प्रधान पति के साथ मारपीट करने के मामले में स्टोन क्रशर स्वामी समेत तीन के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।

जगतपुर निवासी रकविंदर सिंह ने कुंडेश्वरी पुलिस को तहरीर सौंपकर कहा था कि वह गुलजारपुर की ग्राम प्रधान जसविंदर कौर का पति है। 24 फरवरी से ग्राम जुड़का में जल एवं पर्यावरण समिति की ओर से स्टोन क्रशरों के अवैध खनन व जल दोहन के खिलाफ धरना प्रदर्शन किया गया था। जिसमें एक दिन का अनशन उसके द्वारा भी किया गया इसको लेकर खनन माफिया उससे रंजिश रखने लगे।

रविवार की शाम ग्राम दोहरी वकील में दबंगों ने उसे घेर लिया और लाठी डंडों से मारपीट कर घायल कर दिया। ग्रामीणों ने उसे बचाकर काशीपुर सरकारी अस्पताल में भर्ती कराया। पुलिस ने तहरीर के आधार पर हरदीप सिंह, प्रभजोत सिंह निवासी गुलजारपुर व गुरलाल निवासी दोहरी वकील एस्कॉर्ट फॉर्म के खिलाफ नामजद रिपोर्ट दर्ज कर ली है। पुलिस आरोपियों की तलाश में जुटी है।