काशीपुर: कांस्टेबल की पुत्री सान्वी का डीआईडी में चयन

काशीपुर, अमृत विचार। उत्तराखंड पुलिस के कांस्टेबल मोहन नेगी की बड़ी बेटी सान्वी नेगी डांस इंडिया डांस कार्यक्रम में अपनी प्रतिभा का जलवा बिखेरेंगी। सान्वी का टॉप-15 में चयन हो गया है। जी टीवी पर इसका प्रसारण होगा। मूलरूप से भिकियासैंण अल्मोड़ा निवासी मोहन नेगी काशीपुर कोतवाली में बतौर कांस्टेबल तैनात हैं। वह यहां रामनगर …
काशीपुर, अमृत विचार। उत्तराखंड पुलिस के कांस्टेबल मोहन नेगी की बड़ी बेटी सान्वी नेगी डांस इंडिया डांस कार्यक्रम में अपनी प्रतिभा का जलवा बिखेरेंगी। सान्वी का टॉप-15 में चयन हो गया है। जी टीवी पर इसका प्रसारण होगा।
मूलरूप से भिकियासैंण अल्मोड़ा निवासी मोहन नेगी काशीपुर कोतवाली में बतौर कांस्टेबल तैनात हैं। वह यहां रामनगर रोड स्थित पीरूमदारा में घर परिवार के साथ रहते हैं। उनकी दो बेटिया सान्वी नेगी व मानवी नेगी हैं। बड़ी बेटी सान्वी वर्ष 2019 से डांस के गुर सीख रही हैं। वह दिल्ली, जयपुर, मुंबई आदि में स्टंट, कथक, हिपोप, भंगड़ा समेत विभिन्न नृत्य की बारीकियां सीख चुकी हैं।
कुछ समय पूर्व डांस इंडिया डांस (डीआईडी) के ऑनलाइन ऑडिशन हुए थे, जिसमें सान्वी का मेगा राउंड में 30 बच्चों के साथ चयन हुआ। इनमें से बेहतर प्रस्तुति देकर सान्वी का टॉप-15 में चयन हो गया है। 12 मार्च से जी टीवी पर रात नौ बजे इस कार्यक्रम का प्रसारण होगा।
मोहन नेगी ने बताया कि सान्वी बहुत कम समय में बैक क्लिक मारकर इंडिया रिकॉर्ड व विश्व रिकॉर्ड बना चुकी है। अब वह गिनीज बुक रिकॉर्ड के लिए एक मिनट में 57 बैक क्लिक मारने की तैयारी कर रही है। पिता मोहन नेगी, माता अंकिता नेगी, छोटी बहन मानवी नेगी व अन्य ने उन्हें बधाई दी है।