कानपुर: कल्याणपुर के निजी अस्पताल में युवती की मौत पर परिजनों का हंगामा, गलत इंजेक्शन लगाने का आरोप

कानपुर/अमृत विचार। शहर के कल्याणपुर के एक निजी अस्पताल में भर्ती युवती की मंगलवार सुबह अचानक मौत हो गई। परिवार ने इंजेक्शन का ओवरडोज देने का आरोप लगा हंगामा किया। परिवार ने आरोप लगाया कि हॉस्पिटल प्रबंधन ने चार दिन में उनसे दो लाख रुपए ले लिए। मौके पर पुलिस ने पहुंच जांच की है। …

कानपुर/अमृत विचार। शहर के कल्याणपुर के एक निजी अस्पताल में भर्ती युवती की मंगलवार सुबह अचानक मौत हो गई। परिवार ने इंजेक्शन का ओवरडोज देने का आरोप लगा हंगामा किया। परिवार ने आरोप लगाया कि हॉस्पिटल प्रबंधन ने चार दिन में उनसे दो लाख रुपए ले लिए। मौके पर पुलिस ने पहुंच जांच की है।

सुजानपुर बैरी निवासी रमेशचंद्र राजपूत की 18 वर्षीय बेटी सोनम की पिछले हफ्ते शुक्रवार को तबीयत खराब हो गई। जिस पर परिवार ने उसे नया शिवली रोड स्थित कान्हा हॉस्पिटल में भर्ती कराया था, जहां जांच में युवती को निमोनिया हो जाने की पुष्टि हुई। मंगलवार सुबह उपचार के दौरान युवती की मौत हो गई। घटना के कुछ देर पहले नर्स द्वारा लगाएं गए इंजेक्शन का ओवरडोज देने से युवती की मौत होने का आरोप लगाते हुए हंगामा काटा।

परिवार ने बताया कि हॉस्पिटल प्रबंधन ने चार दिन में उपचार के नाम पर उनसे दो लाख रुपए ले लिए। हालांकि कुछ देर बाद वह युवती के शव को लेकर वहां से चले गए। कल्याणपुर इंस्पेक्टर अजय कुमार सिंह ने बताया कि घटना के संबंध में कोई सूचना प्राप्त नहीं हुई है तहरीर मिलने पर कार्रवाई की जाएगी।

यह भी पढ़ें-रायबरेली: जहर खाने से युवती की मौत, परिवार में मचा कोहराम