PM modi ayodhya visit: 20 जगह पर सांस्कृतिक कार्यक्रम और 80 स्थानों पर 100 क्विंटल फूलों की होगी वर्षा

PM modi ayodhya visit: 20 जगह पर सांस्कृतिक कार्यक्रम और 80 स्थानों पर 100 क्विंटल फूलों की होगी वर्षा

अयोध्या, अमृत विचार। रामनगरी में रामपथ पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी भाजपा प्रत्याशी के समर्थन में रोड शो करने के लिए पहुंच रहे हैं। सुग्रीव किला राम मंदिर गेट से लता चौक तक दो किलो मीटर की इस यात्रा के दौरान अयोध्यावासी और साधु-संत फूलों से स्वागत करेंगे। शाम को सात बजे प्रधानमंत्री अयोध्या धाम पहुंचेंगे जहाँ रामलला का दर्शन करने के बाद 7:15 पर सुग्रीव किला राम मंदिर मुख्य गेट से रोड शो प्रारंभ किया जाएगा। जगह-जगह पर स्वागत के लिए 20 स्थानों पर सांस्कृतिक कार्यक्रम और 80 स्थानों पर 100 क्विंटल गेंदा व गुलाब आदि फूलों से वर्षा की जाएगी। 
  
अयोध्या से रामपथ पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के रोड शो से बड़ा संदेश होगा। अवध की लोक संस्कृति, आचार्यों के स्वास्तिवाचन व शंखनाद से प्रधानमंत्री का रोड शो में अभिवादन किया जाएगा। महिलाओं द्वारा आरती उतारी जाएगी। पीएम मोदी के रोड-शो को लेकर स्वागत कर्ताओं को 80 वर्गों में बांटा गया है। जिसमें धर्माचार्य, संत महंत, बटुक, संस्कृत महाविद्यालय के विद्यार्थी, शिक्षक, योग प्रशिक्षक, चिकित्सक, अधिवक्ता, किसान, महिला, पूर्व सैनिक, व्यापारी, एनजीओ, स्वयं सहायता समूह सहित अन्य वर्गों के लिए ब्लाक बनाया गया है। सभी ब्लॉक में लाइटिंग की गई है। साउंड सिस्टम से भजन गूंजेंगे।

ये भी पढ़ें -PM modi ayodhya visit: वैदिक मंत्रोच्चार से प्रधानमंत्री मोदी का स्वागत करेंगे साधु-संत