कानपुर : विश्वविद्यालय पढ़ाई के साथ ही खोल रहे नौकरी की राह, बिज़नेस के लिए भी दिला रहे फंड

कानपुर, अमृत विचार। पढ़ाई के साथ ही रोज़गार के यूपी सरकार के सपने को ज़िले के विश्वविद्यालय साकार करने में जुटे हैं। यहां के तीनों विश्वविद्यालय छात्रों को पढ़ाने और नौकरी दिलाने के साथ-साथ उद्यमी भी बना रहे हैं। छत्रपति शाहूजी महाराज विश्वविद्यालय (सीएसजेएमयू), चंद्रशेखर आजाद कृषि एवं प्रौद्योगिकी विश्वविद्यालय (सीएसए) और हरकोर्ट बटलर टेक्निकल …
कानपुर, अमृत विचार। पढ़ाई के साथ ही रोज़गार के यूपी सरकार के सपने को ज़िले के विश्वविद्यालय साकार करने में जुटे हैं। यहां के तीनों विश्वविद्यालय छात्रों को पढ़ाने और नौकरी दिलाने के साथ-साथ उद्यमी भी बना रहे हैं।
छत्रपति शाहूजी महाराज विश्वविद्यालय (सीएसजेएमयू), चंद्रशेखर आजाद कृषि एवं प्रौद्योगिकी विश्वविद्यालय (सीएसए) और हरकोर्ट बटलर टेक्निकल यूनिवर्सिटी (एचबीटीयू) में स्टार्टअप, एंटरप्रेन्योरशिप और इंक्यूबेशन सेंटर खुल गए हैं।
इनकी मदद से छात्रों के लिए बड़े-बड़े उद्यमियों के साथ वर्कशॉप कराई जाती है। स्टार्टअप को तकनीकी मदद के साथ ऑफिस के लिए जगह भी मुहैया कराई जाती है।
ये सेंटर सरकारी फंड दिलाने के साथ ही कंपनी को खड़ा करने में तीन साल तक मदद करते हैं। इसके बाद कंपनियां लाभ का एक या दो प्रतिशत इंक्यूबेटेड सेंटर को देती हैं। सीएसजेएमयू और सीएसए के छात्रों ने एक साल के भीतर पांच कंपनियां खड़ी कर दी हैं, वहीं एचबीटीयू के छात्रों की ओर से जल्द ही एक कंपनी वजूद में आने वाली है।
यह भी पढ़ें –कानपुर: घरों में कैद हुए 15 गांव के लोग, पटाखे फोड़कर तेंदुए को दूर भगाने का प्रयास कर रहे ग्रामीण