कन्नौज: भाई की पोस्टमार्टम रिपोर्ट लेने जा रहे युवक की सड़क हादसे में मौत

कन्नौज: भाई की पोस्टमार्टम रिपोर्ट लेने जा रहे युवक की सड़क हादसे में मौत

कन्नौज। नादेमऊ चौकी क्षेत्र के ग्राम जगदीशपुर निवासी पिंटू चौहान उम्र करीब 35 वर्ष अपने भाई दिलीप चौहान जिसकी मृत्यु सड़क दुर्घटना में 16 दिन पूर्व हुई थी, उसकी पोस्टमार्टम रिपोर्ट लेने थाना सौरिख जा रहा था। तभी मझिगवां ग्राम के पास बने अंडरपास के नीचे किसी अज्ञात वाहन ने टक्कर मार दी। जिससे वह …

कन्नौज। नादेमऊ चौकी क्षेत्र के ग्राम जगदीशपुर निवासी पिंटू चौहान उम्र करीब 35 वर्ष अपने भाई दिलीप चौहान जिसकी मृत्यु सड़क दुर्घटना में 16 दिन पूर्व हुई थी, उसकी पोस्टमार्टम रिपोर्ट लेने थाना सौरिख जा रहा था। तभी मझिगवां ग्राम के पास बने अंडरपास के नीचे किसी अज्ञात वाहन ने टक्कर मार दी। जिससे वह गंभीर रूप से घायल हो गया। घायल अवस्था में सीएचसी सौरिख मे भर्ती कराया गया। वहां से स्थिति गंभीर होने पर मेडिकल कॉलेज तिर्वा भेजा गया। जहां पर इलाज के दौरान उसने दम तोड़ दिया।

मृतक चार भाई थे। जिनमें पिछले 16 दिन में दो भाइयों की सड़क दुर्घटना में मृत्यु हो गई। अब दो भाई सर्वेश और संजय का रो रो कर बुरा हाल है। घटना कल शाम की है। घटना से परिजन इतने वांछित थे कि बगैर पोस्टमार्टम कराए ही शव का अंतिम संस्कार कर दिया ।

बिजली विभाग के द्वारा लगाया गया कैंप उपभोक्ता बकायेदारों से की वसूली

बिजली कर्मचारियों के द्वारा समाधान योजना के अंतर्गत पचोर ग्राम सभा में कैंप का आयोजन किया गया और बिजली उपभोक्ताओं को घर-घर जाकर सूचना कर्मचारियों के द्वारा दी गई। रामकरन, जसवंत के के नेतृत्व में कैंप का आयोजन किया गया और उपभोक्ताओं से बिल वसूली की गई बिजली विभाग के संविदा कर्मी रामखेलावन शर्मा ने बताया कि बिजली विभाग द्वारा इस समय छूट दी जा रही है जो भी उपभोक्ता इस समय बिल जमा करना चाहे वह गांव-गांव लगा रहे कैंप में अपना बिल जमा कर सकते हैं और छूट भी दी जाएगी कैंप में लाइनमैन नितिन सिंह अविनाश मीटर रीडिंग जितेंद्र मौजूद रहे।

यह भी पढ़ें:-रायबरेलीः लूट की घटनाओं को अंजाम देने वाले तीन शातिर बदमाश गिरफ्तार