जम्मू-कश्मीर कंबाइंड कांपटीटिव परीक्षा 2022 की आंसर-की हुई जारी, ऐसे करें चेक

जम्मू कश्मीर पब्लिक सर्विस कमीशन ने कंबाइंड कांपटीटिव परीक्षा 2022 की आंसर-की जारी कर दी है। ये आंसर-की प्री परीक्षा  की है, जिस पर कैंडिडेट्स से आपत्ति आमंत्रित की गई है। बता दें वे कैंडिडेट्स जिन्होंने जेकेपीएससी सीसीई परीक्षा दी हो, वे ऑफिशियल वेबसाइट से आंसर-की डाउनलोड कर सकते हैं। ऐसा करने के लिए जम्मू …

जम्मू कश्मीर पब्लिक सर्विस कमीशन ने कंबाइंड कांपटीटिव परीक्षा 2022 की आंसर-की जारी कर दी है। ये आंसर-की प्री परीक्षा  की है, जिस पर कैंडिडेट्स से आपत्ति आमंत्रित की गई है। बता दें वे कैंडिडेट्स जिन्होंने जेकेपीएससी सीसीई परीक्षा दी हो, वे ऑफिशियल वेबसाइट से आंसर-की डाउनलोड कर सकते हैं। ऐसा करने के लिए जम्मू कश्मीर लोक सेवा आयोग की ऑफिशियल वेबसाइट का पता है – jkpsc.nic.in

जेकेपीएससी सीसीई प्रिलिमिनेरी परीक्षा का आयोजन 31 जुलाई 2022 के दिन दो सेशंस में हुआ था. जिसकी आंसर-की अब रिलीज की गई है. कैंडिडेट्स बताए गए प्रारूप में 03 अगस्त 2022 तक आंसर-की पर आपत्ति कर सकते हैं. यानी कल के पहले ऑब्जेक्शन करना है.

ऐसे चेक करें आंसर-की

  • जेकेपीएससी सीसीई आंसर-की चेक करने के लिए सबसे पहले ऑपिशियल वेबसाइट पर जाएं यानी jkpsc.nic.in पर।
  • यहां होमपेज पर एक लिंक दिया होगा, जिस पर लिखा होगा – ‘Provisional Answer Key of J and K Combined Competitive (Preliminary) Examination 2022’.
  • इस पर क्लिक करते ही एक पीडीएफ आपके कंप्यूटर स्क्रीन पर दिख जाएगी।
  • इस पीडीएफ में आंसर-की चेक की जा सकती है. यहां से इसे देख लें और चाहें तो भविष्य के लिए एक प्रिंट भी निकाल सकते हैं।
  • अब अगर आप इन उत्तर कुंजियों पर आपत्ति करना चाहते हैं तो वो भी ऑफिशियल वेबसाइट से ही कर सकते हैं.
  • इसके लिए जेकेपीएससी की ऑफीशियल वेबसाइट से बताए गए प्रारूप में आपत्ति करें और उसके लिए तय फीस भी भरें।

ये भी पढ़ें- अगर आप भी हैं परेशान, तो पढ़िए… सफाईकर्मी से बैंक अधिकारी बनीं प्रतीक्षा की प्रेरणादायक सक्सेस स्टोरी