जालंधर: सुबह बैंक खुलते ही डकैती, बंदूक की नोक पर लूटे 17 लाख रुपये

जालंधर: सुबह बैंक खुलते ही डकैती, बंदूक की नोक पर लूटे 17 लाख रुपये

जालंधर। पंजाब के जालंधर में बुधवार को चार हथियारबंद बदमाशों ने ग्रीन माॅडल टाउन स्थित पंजाब नेशनल बैंक के कर्मचारियों को बंधक बना कर करीब 17 लाख रुपये (16 लाख 93 हजार) डकैती को अंजाम देकर फरार हो गए। संयुक्त पुलिस आयुक्त दीपक पारिख की अगुआई में पुलिस ने जांच आरंभ कर दी है। उन्होंने …

जालंधर। पंजाब के जालंधर में बुधवार को चार हथियारबंद बदमाशों ने ग्रीन माॅडल टाउन स्थित पंजाब नेशनल बैंक के कर्मचारियों को बंधक बना कर करीब 17 लाख रुपये (16 लाख 93 हजार) डकैती को अंजाम देकर फरार हो गए। संयुक्त पुलिस आयुक्त दीपक पारिख की अगुआई में पुलिस ने जांच आरंभ कर दी है।

उन्होंने बताया कि सुबह ग्रीन माॅडल टाउन के इनोसेंट हार्ट स्कूल के पास स्थित बैंक में घुसकर चार हथियारबंद बदमाशों ने कैशियर दीपक जोशी से बंदूक की नोक पर 16 लाख 93 हजार रुपये लूट लिए हैं। बताया जा रहा है कि लुटेरे पैदल ही बैंक तक पहुंचे थे। उन्होंने जैकेट में तेजधार हथियार छुपा रखे थे। एक लुटेरे के पास देसी कट्टा भी था।

उन्होंने सभी बैंक कर्मचारियों को लॉकर रूम में बंद कर दिया और कैशियर को काबू करके करीब 45 मिनट तक बैंक में लूटपाट को अंजाम दिया। घटना के बाद मौके पर थाना डिवीजन छह की पुलिस और फॉरेंसिक टीम पहुंच गई है। पुलिस आसपास लगे सीसीटीवी कैमरों की फुटेज खंगाल रही है।

उल्लेखनीय है कि राज्य में बैंक लूट की घटनाएं बढ़ती जा रही है। इससे पहले भी गढ़ा रोड के निजी गोल्ड लोन दफ्तर में हथियारबंद लुटेरों ने करीब ढाई करोड़ की लूट को अंजाम दिया था। इसी महीने तरनतारन में एचडीएफसी बैंक में घुसकर 50 लाख रुपये लूट कर लुटेरे फरार हो गए थे।

जहां दो लुटेरों ने केवल डेढ़ मिनट में 50 लाख रुपये लूट लिए थे। अक्टूबर 2020 में चार हथियारबंद लुटेरों ने आदमपुर में यूको बैंक में घुसकर लूट की वारदात अंजाम दिया था। उन्होंने गार्ड की हत्या करने के बाद छह लाख रुपये लूट लिए थे।

ये भी पढ़े-

संसद का निर्धारित समय से एक दिन पहले ही शीतकालीन सत्र समाप्त, सत्ता पक्ष और विपक्ष के बीच बना रहा गतिरोध

ताजा समाचार

Flight Tyre Burst: जयपुर से चेन्नई जा रहे विमान का टायर फटा, बाल-बाल बची यात्रियों की जान
आरएसएस के स्मृति मंदिर पहुंचे प्रधानमंत्री मोदी, संघ के संस्थापक हेडगेवार और गोलवलकर को अर्पित की पुष्पांजलि
राणा सांगा विवाद: नाराज क्षत्रिय समाज को मनाने में जुटे अखिलेश यादव, सपा नेताओं को दी यह हिदायत
UP: डीजीपी ने नवरात्र और ईद से पहले संवेदनशील स्थानों पर कड़ी सुरक्षा व्यवस्था के दिए निर्देश
Ram Navami: रामनवमी को लेकर अयोध्या में भव्य तैयारी, श्रद्धालुओं के लिए होंगे विशेष इंतजाम
नोएडा: ऑटिज्म से पीड़ित छात्र के साथ मारपीट के आरोप में शिक्षक गिरफ्तार, स्कूल सील