लौहपुरुष जयंती : बाइक रैली निकाल दिया एकता का संदेश

लौहपुरुष जयंती : बाइक रैली निकाल दिया एकता का संदेश

बांदा, अमृत विचार। सरदार पटेल संस्थान एवं बुंदेलखंड कुर्मी कल्याण समिति के संयुक्त तत्वावधान में भारत रत्न लौहपुरुष सरदार वल्लभ भाई पटेल की 147वीं जयंती की पूर्व संध्या पर एकता बाइक रैली का आयोजन हुआ। आम जनमानस को एकता का संदेश देते हुए सरदार पटेल संस्थान से आरंभ हुई बाइक रैली ने शहर का भ्रमण …

बांदा, अमृत विचार। सरदार पटेल संस्थान एवं बुंदेलखंड कुर्मी कल्याण समिति के संयुक्त तत्वावधान में भारत रत्न लौहपुरुष सरदार वल्लभ भाई पटेल की 147वीं जयंती की पूर्व संध्या पर एकता बाइक रैली का आयोजन हुआ। आम जनमानस को एकता का संदेश देते हुए सरदार पटेल संस्थान से आरंभ हुई बाइक रैली ने शहर का भ्रमण किया।

अखंड भारत के महानायक भारतरत्न लौहपुरुष पूर्व गृहमंत्री सरदार वल्लभ भाई पटेल की 147वीं जयंती की पूर्व संध्या पर रविवार दोपहर मुक्तिधाम क्योटरा स्थित सरदार बल्लभ भाई पटेल सेवा संस्थान से एकता बाइक रैली का आयोजन किया गया, जो कचेहरी अशोक लाट, राणा प्रताप चौक, कालूकुआं चौराहा, चमरौडी चौराहा, लोहिया पुल के नीचे से बाबूलाल चौराहा, खूंटी चौराहा होते हुए नरैनी रोड स्थित सरदार बल्लभ भाई पटेल पार्क में सम्पन्न हुई।

बाइक रैली में तकरीबन पांच सैकड़ा बाइक शामिल रहीं। बाइक रैली का शुभारंभ मातृशक्ति ने हरी झंडी दिखाकर किया। नरैली रोड स्थित सरदार पटेल पार्क में 147वीं जयंती के अवसर पर मोमबत्तियां प्रज्ज्वलित कर कार्यक्रम के समापन की घोषणा की गई। वहीं पर लौहपुरुष की 147वीं जयंती पर 147 दीप प्रज्वलित कर एकता और अखण्डता की शपथ दिलाई गई। इस मौके पर कृष्णेंद्र पटेल, दिनेश पटेल, विद्याभूषण पटेल, यशवंत पटेल, अवधेश पटेल समेत समाज के प्रबुद्ध वर्ग के लोग शामिल हुए।

यह भी पढ़ें:- बाइक रैली : डीआईजी बोले, हमारी एकता ही देश की मजबूती

ताजा समाचार

अमेरिका : 'हमास का समर्थन' करने की वजह से वीजा गंवाने वाली भारतीय छात्रा स्वदेश लौटी 
Etawah में युवक की संदिग्ध अवस्था में मौत: होली खेलकर आने के बाद घर पर अचानक बिगड़ी तबीयत, हत्या का आरोप
'अगर वह हमारे लिए गाएंगे तो आभारी रहूंगा', जावेद अख्तर ने की पाकिस्तानी गायक मुअज्जम अली खान की सराहना 
शाहजहांपुर: होली पर दो पक्षों में विवाद होने पर चले ईंट-पत्थर और लाठी डंडे
सलमान अली आगा के नेतृत्व में टी20 सीरीज खेलने न्यूजीलैंड जाएगा पाकिस्तान, युवा खिलाड़ियों को अपनी प्रतिभा दिखाने का अवसर
'भूत बंगला' में जिशु सेनगुप्ता की एंट्री, मेकर्स ने फैंस को बर्थडे पर दिया सरप्राइज