IRE vs NZ : माइकल ब्रेसवेल की हैट्रिक, न्यूजीलैंड ने आयरलैंड से टी20 श्रृंखला जीती

IRE vs NZ : माइकल ब्रेसवेल की हैट्रिक, न्यूजीलैंड ने आयरलैंड से टी20 श्रृंखला जीती

बेलफास्ट। डेन क्लीवर के नाबाद 78 रन और माइकल ब्रेसवेल की हैट्रिक की मदद से न्यूजीलैंड ने आयरलैंड को दूसरे टी20 अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट मैच में 88 रन से करारी शिकस्त देकर तीन मैचों की श्रृंखला में 2-0 से अजेय बढ़त बनाई। न्यूजीलैंड ने पहले बल्लेबाजी करते हुए चार विकेट पर 179 रन बनाये और फिर …

बेलफास्ट। डेन क्लीवर के नाबाद 78 रन और माइकल ब्रेसवेल की हैट्रिक की मदद से न्यूजीलैंड ने आयरलैंड को दूसरे टी20 अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट मैच में 88 रन से करारी शिकस्त देकर तीन मैचों की श्रृंखला में 2-0 से अजेय बढ़त बनाई। न्यूजीलैंड ने पहले बल्लेबाजी करते हुए चार विकेट पर 179 रन बनाये और फिर आयरलैंड को 13.5 ओवर में 91 रन पर आउट कर मेजबान टीम पर लगातार पांचवीं जीत दर्ज की। वहीं न्यूजीलैंड के स्पिनर माइकल ब्रेसवेल   टी-20 इंटरनेशनल में अपने पहले ही ओवर में हैट्रिक हासिल की है। वे ऐसा करने वाले दुनिया के पहले गेंदबाज बने हैं।

मलाहाइड में एक दिवसीय अंतरराष्ट्रीय मैचों में 3-0 से श्रृंखला जीतने के बाद न्यूजीलैंड ने सोमवार को पहले टी20 मैच में आयरलैंड को 31 रन से हराया था। न्यूजीलैंड के पास अब शुक्रवार को तीन मैचों की टी20 श्रृंखला में भी क्लीन स्वीप करने का मौका रहेगा। क्लीवर ने 55 गेंद की अपनी पारी में पांच चौके और चार छक्के लगाये।

उनके अलावा फिन एलेन ने 20 गेंदों पर 35 रन का योगदान दिया। बाद में ब्रेसवेल ने केवल पांच गेंदों पर पांच रन देकर लगातार गेंदों पर तीन विकेट लेकर आयरलैंड की पारी का अंत किया। ईश सोढ़ी ने 21 रन देकर तीन और जैकब टफी ने 20 रन देकर दो विकेट लिए। आयरलैंड के लिये मार्क एडेर ने सर्वाधिक 27 रन बनाये।

ये भी पढ़ें : श्रीलंका में नहीं होगा एशिया कप का आयोजन, एशियाई क्रिकेट परिषद ने कहा- UAE के साथ भारत भी प्रबल दावेदार