श्रीलंका में नहीं होगा एशिया कप का आयोजन, एशियाई क्रिकेट परिषद ने कहा- UAE के साथ भारत भी प्रबल दावेदार

श्रीलंका में नहीं होगा एशिया कप का आयोजन, एशियाई क्रिकेट परिषद ने कहा- UAE के साथ भारत भी प्रबल दावेदार

नई दिल्ली। श्रीलंका क्रिकेट ने एशियाई क्रिकेट परिषद को सूचित किया कि बोर्ड देश में आर्थिक और राजनीतिक संकट के कारण आगामी एशिया कप टी-20 टूर्नामेंट की मेजबानी करने की स्थिति में नहीं है। मौजूदा संकट के कारण एसएलसी ने हाल में लंका प्रीमियर लीग (एलपीएल) के तीसरे सत्र को भी स्थगित कर दिया था। …

नई दिल्ली। श्रीलंका क्रिकेट ने एशियाई क्रिकेट परिषद को सूचित किया कि बोर्ड देश में आर्थिक और राजनीतिक संकट के कारण आगामी एशिया कप टी-20 टूर्नामेंट की मेजबानी करने की स्थिति में नहीं है। मौजूदा संकट के कारण एसएलसी ने हाल में लंका प्रीमियर लीग (एलपीएल) के तीसरे सत्र को भी स्थगित कर दिया था।

एसीसी के अधिकारी के मुताबिक अभी यूएई एशिया कप कराने को लेकर कोई फैसला नहीं किया गया है। भारत की भी दावेदारी काफी मजबूत है। क्योंकि यूएई में कराने के लिए अमीरात क्रिकेट बोर्ड के अधिकारियों से बात करनी होगी और उनसे अंतिम स्वीकृति लेनी होगी। उनकी सहमति के बाद ही वहां पर कराने का फैसला लिया जाएगा। वहीं, भारत की दावेदारी इसलिए भी मजबूत है, क्योंकि एसीसी के अध्यक्ष जय शाह भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (बीसीसीआई) के भी सेक्रेटरी है। ऐसे में भारत में इसके आयोजन कराने को लेकर ज्यादा परेशानी नहीं आएगी।

एसीसी के एक सूत्र ने कहा, ‘श्रीलंका क्रिकेट ने सूचित किया है कि उनके देश में मौजूदा राजनीतिक और आर्थिक स्थिति के कारण, विशेषकर जब विदेशी विनिमय का सवाल हो तो उनके लिए देश में छह टीमों की इस बड़ी प्रतियोगिता की मेजबानी करना आदर्श स्थिति नहीं है। अधिकारी ने कहा कि एसएलसी अधिकारियों ने सूचित किया है कि वे टूर्नामेंट की मेजबानी यूएई या किसी अन्य देश में करना चाहेंगे। एशिया कप का आयोजन ऑस्ट्रेलिया में इस साल होने वाले टी-20 विश्व कप से पहले अगस्त-सितंबर में होना है और ऐसे में एसीसी के अगले कुछ दिनों में घोषणा करने की संभावना है।

छह देशों को लेना है हिस्सा
एशिया कप में क्रिकेट खेलने वाले एशिया के 6 देश भाग लेने वाले हैं। एशिया कप के लिए श्रीलंका सहित पांच देश अफगानिस्तान, भारत, बांग्लादेश, पाकिस्तान की टीमें शामिल हैं। वहीं एक टीम का फैसला क्वॉलिफायर के आधार पर होना है। कॉलिफायर में हांगकांग, कुवैत, सिंगापुर और यूएई की टीमें शामिल है।

ये भी पढ़ें : National Games : अगले साल गोवा में होगा राष्ट्रीय खेलों का आयोजन, एक दशक बाद मिली मेजबानी