IRCTC Case: CBI कोर्ट में पेशी के लिए दिल्ली रवाना हुए तेजस्वी, बीजेपी पर साधा निशाना

IRCTC Case: CBI कोर्ट में पेशी के लिए दिल्ली रवाना हुए तेजस्वी, बीजेपी पर साधा निशाना

पटना। बिहार के उप मुख्यमंत्री तेजस्वी यादव आज दिल्ली के लिए रवाना हुए। बता दें कि कल मंगलवार को तेजस्वी यादव IRCTC Scam मामले में स्पेशल सीबीआई कोर्ट में पेश होंगे। दिल्ली जाने से पूर्व पत्रकारों से बातचीत करते हुए तेजस्वी यादव ने इस मामले को लेकर बीजेपी पर निशाना साधा। उन्होंने कहा कि ‘यह …

पटना। बिहार के उप मुख्यमंत्री तेजस्वी यादव आज दिल्ली के लिए रवाना हुए। बता दें कि कल मंगलवार को तेजस्वी यादव IRCTC Scam मामले में स्पेशल सीबीआई कोर्ट में पेश होंगे। दिल्ली जाने से पूर्व पत्रकारों से बातचीत करते हुए तेजस्वी यादव ने इस मामले को लेकर बीजेपी पर निशाना साधा। उन्होंने कहा कि ‘यह कोई नई बात थोड़े ही है। जब तक ये लोग (केंद्र में बीजेपी की सरकार) रहेंगे। तो ऐसा होता ही रहेगा’।

ये भी पढ़ें- सौरव गांगुली को ICC का चुनाव लड़ने दिया जाए, PM Modi से ममता का अनुरोध

तेजस्वी यादव ने कहा कि विश्वास मत के दिन जब हर जगह रेड पड़ रहे थे, उसी दिन हमने स्पष्ट कर दिया था कि जब तक ये लोग रहेंगे तब तक इसी तरह का काम चलता रहेगा। कल अदालत में हमें बुलाया गया है। हमें अदालत पर पूरा विश्वास है। हमें न्याय मिलेगा।

बीजेपी पर साधा निशाना
वहीं, जब पत्रकारों ने तेजस्वी यादव से नगर निगम चुनाव में आरक्षण को लेकर सवाल पूछा तो तेजस्वी यादव ने कहा कि ‘आरक्षण तो है ही, इसी आरक्षण के साथ ही नगर निगम और पंचायत के चुनाव हुए थे। उन्होंने कहा कि बीजेपी को ये बताना चाहिए कि कोर्ट में क्या हुआ था और जब ये लोग मंत्री थे तो उन्होंने इस मुद्दे को लेकर क्या कुछ किया था।

क्या है मामला?
बता दें कि तेजस्वी यादव कल मंगलवार को स्पेशल सीबीआई कोर्ट में तेजस्वी यादव को हाजिर होंगे। तेजस्वी यादव IRCTC Scam Case मामले में जमानत पर हैं। सीबीआई ने उनकी जमानत कैंसिल कराने के लिए कोर्ट में अर्जी लगाई है। CBI की इस मांग पर स्पेशल जज गीतांजली गोयल ने बीते माह 17 सितंबर तेजस्वी यादव को नोटिस जारी किया था।

ये भी पढ़ें- Congress President Election: खड़गे बनाम थरूर मुकाबले में मतदान संपन्न, पड़े 90 फीसदी वोट